अमित सहू क्यों बोले-हमारे पास कहने के लिए बहुत कुछ

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क. 

भाजपा ने टाउन स्थित पंचायती धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की मीटिंग की। पार्टी प्रत्याशी अमित सहू ने कहाकि चुनाव में कांग्रेस के पास कोई ठोस उपलब्धि नहीं जिसको लेकर वह जनता के बीच जा सके। हमारे पास बहुत कुछ है। सबसे बड़ी बात यह कि भाजपा सरकार के रहते जो योजनाएं मंजूर हुईं, कार्य शुरू हुए वे सब या तो अधर में हैं या फिर बंद कर दिए गए। भले वह शहर में 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति वाली योजना हो या फिर सतीपुरा फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण। हमें आम जनता के बीच जाकर अपनी बात रखनी है। लोग कांग्रेस सरकार से तंग आ चुके हैं। अमित सहू ने कहाकि जब हम इन बातों को रखेंगे तभी आम जनता इनसे सवाल पूछेगी।
भाजपा प्रत्याशी अमित सहू ने कहाकि हनुमानगढ़ को जिला बनाने से लेकर अब तक बेहतर विकास करवाने वाला एकमात्र नेता है जिसे जनता डॉ. रामप्रताप कहती है। हमारे पास विकास पुरुष डॉ. रामप्रताप की उपलब्धियां हैं, हमें अब उस विकास की कहानी को आगे बढ़कर लिखनी है।

पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रदीप ऐरी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों के संबंध में अलग अलग जिम्मेदारियां सौपी। उन्होने कहा कि सभी कार्यकर्ता अमित सहू बनकर प्रत्येक घर डोर टू डोर जाकर प्रचार प्रसार करें। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील जोशी ने 18 दिन तक अपनी पूरी ताकत से प्रचार प्रसार करने की अपील की। पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया ने प्रचार प्रसार की बारिकियों को समझाते हुए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अपने सुझाव दिये। इस मौके पर वार्ड वाईज टीमों का गठन किया गया। मण्डल महामंत्री राम कक्कड़, इन्द्र हिसारिया, पार्षद महादेव भार्गव आदि ने अपनी बात रखी। इस मौके पर संजय सैन, बबली, कृष्ण मिड्ढ़ा, कृष्ण वर्मा, शिमला मेहन्दीरता, सीता छाबड़ा, रोशनलाल, दीपेश, विरेन्द्र उपाध्याय, गुरचरण सिंह, ओमप्रकाश, सुशील सोनी, नरेश कुमार, राणा, चानणराम चौधरी, दिनेश दत्त शर्मा, सुरेन्द्र छाबड़ा, राजेश मरेजा, सुभाष पटवारी, नरेश सिहाग, मोहन लाल, कृष्णलाल, राकेश मोर्या, धर्मपाल, श्योपत राम स्वामी, दिनेश शर्मा, रमेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, गगन खिच्ची, लीलाधर शर्मा, मूलचंद जांगिड़, ओमप्रकाश करड़वाल, कृष्णकांत पारीक, सतपाल मोर्या, राजेन्द्र वर्मा, सीताराम, धर्मपाल, अजीत सिंह, धर्मवीर, सुमित पारीक, संदीप छाबड़ा, अविनाश सेतिया, रामनिवास, महेन्द्र सिंह, विकास नागपाल, रखीराम स्वाम, जयभगवान, हीरालाल, प्रदीप शर्मा, हेमराज भाट, भंवरलाल छिम्पा, केशव सोनी, प्रवीण शर्माद्व सुरेन्द्र वर्मा, ललित मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, ताराचंद, राकेश बिश्नोई, राहुल मुंजाल, पवन मोर्या, कमल सिंह, पवन सैन, महादेव प्रसाद, विकास, सुशील, मनीराम शर्मा, लीलाधर सोनी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

 सैनी हुए भाजपा में शामिल

 नगरपरिषद चुनाव में वार्ड नंबर 40 से निर्दलीय प्रत्याशी रहे श्रवण सैनी ने अपने सहयोगियों के साथ भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। भाजपा प्रत्याशी अमित सहू, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप ऐरी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *