भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
भाजपा प्रत्याशी अमित सहू ने कहाकि हनुमानगढ़ को जिला बनाने से लेकर अब तक बेहतर विकास करवाने वाला एकमात्र नेता है जिसे जनता डॉ. रामप्रताप कहती है। हमारे पास विकास पुरुष डॉ. रामप्रताप की उपलब्धियां हैं, हमें अब उस विकास की कहानी को आगे बढ़कर लिखनी है।
पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रदीप ऐरी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों के संबंध में अलग अलग जिम्मेदारियां सौपी। उन्होने कहा कि सभी कार्यकर्ता अमित सहू बनकर प्रत्येक घर डोर टू डोर जाकर प्रचार प्रसार करें। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील जोशी ने 18 दिन तक अपनी पूरी ताकत से प्रचार प्रसार करने की अपील की। पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया ने प्रचार प्रसार की बारिकियों को समझाते हुए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अपने सुझाव दिये। इस मौके पर वार्ड वाईज टीमों का गठन किया गया। मण्डल महामंत्री राम कक्कड़, इन्द्र हिसारिया, पार्षद महादेव भार्गव आदि ने अपनी बात रखी। इस मौके पर संजय सैन, बबली, कृष्ण मिड्ढ़ा, कृष्ण वर्मा, शिमला मेहन्दीरता, सीता छाबड़ा, रोशनलाल, दीपेश, विरेन्द्र उपाध्याय, गुरचरण सिंह, ओमप्रकाश, सुशील सोनी, नरेश कुमार, राणा, चानणराम चौधरी, दिनेश दत्त शर्मा, सुरेन्द्र छाबड़ा, राजेश मरेजा, सुभाष पटवारी, नरेश सिहाग, मोहन लाल, कृष्णलाल, राकेश मोर्या, धर्मपाल, श्योपत राम स्वामी, दिनेश शर्मा, रमेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, गगन खिच्ची, लीलाधर शर्मा, मूलचंद जांगिड़, ओमप्रकाश करड़वाल, कृष्णकांत पारीक, सतपाल मोर्या, राजेन्द्र वर्मा, सीताराम, धर्मपाल, अजीत सिंह, धर्मवीर, सुमित पारीक, संदीप छाबड़ा, अविनाश सेतिया, रामनिवास, महेन्द्र सिंह, विकास नागपाल, रखीराम स्वाम, जयभगवान, हीरालाल, प्रदीप शर्मा, हेमराज भाट, भंवरलाल छिम्पा, केशव सोनी, प्रवीण शर्माद्व सुरेन्द्र वर्मा, ललित मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, ताराचंद, राकेश बिश्नोई, राहुल मुंजाल, पवन मोर्या, कमल सिंह, पवन सैन, महादेव प्रसाद, विकास, सुशील, मनीराम शर्मा, लीलाधर सोनी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।