भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
रोटरी क्लब हनुमानगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु ने कहा कि रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल द्वारा जरूरतमंदों की सेवा के लिए समय-समय पर मेडिकल कैंप रक्तदान शिविर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पाठ्य सामग्री का वितरण कार्य करवाए जा रहे हैं। बहुत जल्दी क्लब विशेष प्रोजेक्ट के रूप में अंगदान शिविर का आयोजन करेगा जिसमें शहरवासियों को अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहाकि हमारे समाज में मरणोपरांत अंगदान को लेकर आज भी कुछ भ्रांतियां हैं जिन्हें दूर करने की जरूरत है। जिला मुख्यालय पर हुई बैठक में अश्वनी गर्ग ‘आशु’ ने क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर घनश्याम कंसल, इलेक्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ संदीप चौहान, डीजीएन रोटेरियन भूपेश मेहता, असिस्टेंट गवर्नर रायसिंह कुलड़िया का स्वागत किया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर घनश्याम कंसल ने रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नियमित रूप से मिल रही रिपोर्टिंग के अनुसार रोटरी क्लब हनुमानगढ़ बेहद सराहनीय कार्य कर रहा है और रोटरी क्लब के उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु, सचिव अतुल गुंबर एवं कोषाध्यक्ष केशव शर्मा ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉ जेपी गर्ग, डॉ पीसी बंसल, नरेश गर्ग, कमल जैन, बलजिंदर सिंह, हरपाल राय गर्ग, डॉ बीके चावला, जितेंद्र गर्ग, जितेश गोयल, चिमन मित्तल ,सुरेश गुप्ता, डॉ सतीश नागपाल, हेमंत गोयल, रमेश गर्ग, डॉक्टर कपूरी लाल गर्ग सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।