केंद्रीय महामंत्री ने बताया विश्व हिंदू परिषद का ध्येय, जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बतरा ने की संकल्प लेने की अपील

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामन्त्री बजरंग लाल बागडा संक्षिप्त प्रवास पर हनुमानगढ़ पहुंचे। उन्होंने परिषद की हनुमानगढ़ शाखा की बैठक में शिरकत की। जिलाध्यक्ष निशांत बतरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा बोले-‘संगठन का मुख्य उद्देशय हिंदू समाज को संगठित करना, भाषा संप्रदाय, मत संप्रदाय और वर्ग भेद को दूर करना, पैतृक और आध्यात्मिक जीवन मूल्यों की रक्षा और पोषण करना है। समाज में व्याप्त अस्पृश्यता की बुराई को दूर कर, धर्म परिवर्तन कर चुके हिंदुओं को वापस हिंदू धर्म में लाकर तथा विदेशों में रहने वाले हिंदुओं को हिंदू धर्म से जोड़कर विश्व मंच पर एक सशक्त हिंदू समाज बनाने के लिए कृतसंकल्प है।’
बागड़ा ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य के दिन, उनके ही नाम पर धर्मा रक्षति रक्षितः के पवित्र उद्देश्य के साथ विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई थी और ‘अक्षय वट वृक्ष’ इसका ज्ञान का प्रतीक बन गया। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है, यह सबके लिए गौरव का विषय है।
जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बतरा ने कहा-‘वर्तमान में हिंदू संस्कृति पर हो रहे चहुँ ओर प्रहारों तथा बढ़ती विघटनकारी शक्ति अवैध धर्मांतरण, लव जिहाद व ऐसे अन्य षडयंत्रों को रोकने के लिए सबको मिलकर जीवन मूल्यों का आग्रही और अजेय हिंदू सभाज बनना ही होगा। ऐसे भगीरथ कार्य के लिए अपना कार्य मानकर आज से ही विश्व हिंदू परिषद के कार्य में जुड़कर हम सब विश्व को दिशा देने वाला भारत बनाने में सक्षम एवं समर्थ बनने की जरूरत है। सबको संकल्प लेना चाहिए कि वे तन, मन और धन से हिंदू समाज के संगठन के लिए प्रयास करेंगे और जीवन पर्यंत हिंदू जीवन मूल्यों का पालन करेंगे।’ इस मौके पर आशीष पारीक, कुलदीप नरुका आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *