



भटनेर पोस्ट खेल डेस्क
हनुमानगढ़ स्थित श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में चल रही नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल (पुरुष) चैंपियनशिप अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। अंतिम चरण के तहत चार ग्रुपों में कुल छह मुकाबले खेले गए, जिनके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, जेआरएनआरवी यूनिवर्सिटी उदयपुर, सीडीएलयू सिरसा और यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा ने क्वालीफाई कर लिया है। अब 22 जनवरी को रैंकिंग के लिए इन चारों टीमों के बीच कड़े मुकाबले होंगे। इनमें से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तीन टीमें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित होंगी।

ग्रुप ए का पहला मुकाबला यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर और जेआरएनआरवी यूनिवर्सिटी, उदयपुर के बीच खेला गया। इस मैच में उदयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जयपुर को 4-0 से शिकस्त दी। यह हार जयपुर के लिए चौंकाने वाली रही, क्योंकि इससे पहले वह अजमेर, जींद और सोनीपत की यूनिवर्सिटियों को हराकर अपराजेय बनी हुई थी।

ग्रुप सी के दूसरे मुकाबले में सीडीएलयू सिरसा, हरियाणा ने एमडी यूनिवर्सिटी, रोहतक को 1-0 से हराया। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और रोहतक के खिलाड़ियों ने अंतिम क्षणों तक सिरसा को गोल करने से रोके रखा, लेकिन एक हल्के किक पर लगे गोल ने मैच का फैसला कर दिया।

ग्रुप बी में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, साउथ मोती बाग, नई दिल्ली और एसकेडी यूनिवर्सिटी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंतिम क्षणों में गोल कर 1-0 से जीत दर्ज की और अपना विजयी अभियान जारी रखा।

ग्रुप सी का चौथा मुकाबला यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा और एमजीएस यूनिवर्सिटी, बीकानेर के बीच खेला गया। कोटा की टीम ने इस एकतरफा मैच में बीकानेर को 4-0 से पराजित किया। गौरतलब है कि बीकानेर यूनिवर्सिटी ने इससे एक दिन पहले लगातार दो मैचों में रेवाड़ी और फरीदाबाद की टीमों को हराया था, लेकिन उन मुकाबलों में टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, जिसका असर आज के मैच में साफ नजर आया।

पांचवां मुकाबला यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली और जेआरएनआरवी यूनिवर्सिटी, उदयपुर के बीच जबकि छठा मुकाबला यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा और सीडीएलयू सिरसा के बीच बुधवार देर शाम खेला गया। इन दोनों मैचों के परिणाम गुरुवार को घोषित किए जाएंगे।

अब तक के टूर्नामेंट में सीडीएलयू सिरसा ने एमएल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर, पीडीयूएस यूनिवर्सिटी सीकर, जामिया मिल्लिया इस्लामिया ओखला और एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक को हराकर दमदार प्रदर्शन किया है। वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली और जेआरएनआरवी यूनिवर्सिटी उदयपुर का विजयी अभियान भी लगातार जारी है। अब सबकी निगाहें 22 जनवरी के निर्णायक मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां से देश की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी टीमों की तस्वीर साफ होगी।






