‘देश और मां’ के नाम रहा टैक्स बार एसोसिएशन का कार्यक्रम, ये बोले अध्यक्ष रोहित अग्रवाल

भटनेर पोस्ट डेस्क.
समाज में सकारात्मक परिवर्तन की लहर तब और प्रभावशाली होती है जब जिम्मेदार संस्थाएं जनहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं। ऐसा ही एक प्रेरणादायी उदाहरण पेश किया टैक्स बार एसोसिएशन, हनुमानगढ़ ने, जिसने टाउन के सरकारी अस्पताल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाज सेवा की एक मिसाल कायम की। इस शिविर का उद्देश्य न केवल आपातकालीन स्थिति में ज़रूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था, बल्कि समाज में रक्तदान को लेकर जागरूकता भी फैलाना था।
शिविर में कुल 51 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिनमें से 22 युवा ऐसे थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान कर एक नया अनुभव लिया और समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को निभाया। युवाओं की इस भागीदारी ने यह दर्शा दिया कि नई पीढ़ी न केवल जागरूक है, बल्कि सेवा कार्यों के लिए तत्पर भी है। उनकी ऊर्जा और समर्पण ने कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया।


एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर ‘देश और माँ’ को समर्पित था। एक ऐसा भावनात्मक संदेश, जो हर भारतवासी के हृदय को छूता है। उन्होंने कहा कि, ‘रक्तदान सिर्फ किसी की जान बचाने का माध्यम नहीं, बल्कि यह शरीर को स्वस्थ रखने की एक स्वाभाविक प्रक्रिया भी है। इससे शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है और व्यक्ति अधिक ऊर्जावान महसूस करता है।’ शिविर के संचालन और व्यवस्थाओं में टैक्स बार एसोसिएशन के अनेक सदस्यों ने समर्पण भाव से सहयोग दिया।
सीए शशांक सिंगला, सीए विनय जिन्दल, सीए रोहित मूंदड़ा, सीए तुषार गोयल, एडवोकेट महेश कुमार और एडवोकेट प्रिंस जिन्दल जैसे सक्रिय सदस्यों ने आयोजन को सुव्यवस्थित और सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। एसोसिएशन के सचिव सीए जिनेंद्र कोचर और कोषाध्यक्ष सीए अंकुश सिंगला ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में उनकी संस्था निरंतर भागीदारी करेगी। उनका यह संकल्प हनुमानगढ़ में सामाजिक चेतना को नई दिशा देगा।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राजविंद्र कौर ने बताया, ‘नियमित रक्तदान से हृदय रोग की संभावनाएं कम होती हैं, शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है और रक्तचाप भी नियंत्रित रहता है। इसके अतिरिक्त, यह सामाजिक प्रेरणा का भी माध्यम है, एक यूनिट रक्त से तीन जिंदगियों को बचाया जा सकता है।’
रक्तदाताओं को किया सम्मानित
रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों को आयोजकों की ओर से प्रमाण पत्र और जलपान दिया गया, जिससे प्रतिभागियों को सम्मान और प्रोत्साहन दोनों प्राप्त हुआ। यह आयोजन केवल एक शिविर नहीं, बल्कि समाज के प्रति संवेदना, कर्तव्य और सहयोग का जीवंत उदाहरण बना। सदस्यों ने कहाकि टैक्स बार एसोसिएशन, हनुमानगढ़ का यह प्रयास एक संदेश देता है कि यदि पेशेवर संगठन सामाजिक सरोकारों से जुड़ें, तो समाज में बड़ा बदलाव संभव है। इस आयोजन ने न केवल ज़रूरतमंदों के लिए रक्त की सुविधा जुटाई, बल्कि समाज को जागरूक, संगठित और प्रेरित करने का भी काम किया।

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *