सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत शर्मा ने की राज्यपाल से मुलाकात, जानिए…क्या हुई बात ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडलराजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने पहुंचा। हेमंत शर्मा ने टीम सहित राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में ओमप्रकाश वर्मा, शिवचरण शर्मा व राष्ट्रीय खिलाड़ी कोमल गौतम शामिल थे। हेमन्त शर्मा ने पुष्प भेंट कर राज्यपाल की कुशलक्षेम पूछी व नववर्ष की बधाई दी। तत्पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने चांदी की राधाकृष्ण की फोटो भी भेंट की।
हेमन्त शर्मा ने राज्यपाल को उनके व उनकी टीम के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किए गए जन सेवा के कार्यों, पौधारोपण, महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर, पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु हर वर्ष 14 फरवरी को सेल्यूट आर्मी ग्रुप द्वारा आयोजित दीपक मार्च जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों से अवगत करवाया। हेमंत शर्मा ने बताया कि राज्यपाल ने गतिविधियों पर खुशी जताई और मुक्तकंठ से सराहना की व भविष्य में ऐसे ही सामाजिक कार्य निरंतर जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। राज्यपाल ने नवंबर में बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी चौंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर कोमल गौतम को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *