एसकेडी यूनिवर्सिटी: कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने साधा निशाना, बाबूलाल जुनेजा बोले-खिलाडी होता है देश की सम्पति

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ में तीन दिवसीय स्टेट ओपन आर्चरी टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, एएसपी जनेश तंवर, पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल, एससीएसटी सीओ रणवीर साईं, डीएसपी मीनाक्षी, राजस्थान आर्चरी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजीव गौड़, राजस्थान स्टेट ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव सुरेन्द्र गुर्जर, व्यापार संघ अध्यक्ष पदम् जैन, जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र बठला, नीलकंठ महादेव सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी नारंग, सरपंच जगतार सिंह, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह आदि ने प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया।
श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, रिटायर्ड आईजी गिरीश चावला, कुलपति प्रो. डॉ. आर.ए. मीणा, कुलसचिव प्रो. आशुतोष दीक्षित, स्पोर्टस डायरेक्टर प्रो. डॉ. रविंदर सिंह सुमल, अशोक नागपाल, विजय खुंगर, अशोक नारंग ने अतिथियों का साफा पहनाकर व पौधा देकर स्वागत अभिनन्दन किया.


कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि हमारे जिले में राजस्थान स्टेट ओपन आर्चरी टूर्नामेंट 2025 का आयोजन होने जा रहा है, इसके लिए आर्चरी एसोसिएशन व एसकेडी यूनिवर्सिटी का आभार व्यक्त करता हूँ। यादव ने खेल का महत्व बताते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन को विस्तृत रूप देता है। खेल बच्चो के भविष्य में कॅरियर के रूप में भी लाभदायक सिद्ध होगा। कलेक्टर ने मौजूद लोगों को नशे की रोकथाम के लिए प्रयास करने को लेकर शपथ भी दिलाई।
एएसपी जनेश तंवर ने कहा कि यह आयोजन न केवल शहर की प्रतिभाओं को बल्कि राजस्थान राज्य की भी प्रतिभाओं को भी निखारेग। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमे नए चैंपियन भी देखने को मिलेंगे।
रिटायर्ड आई.जी गिरीश चावला ने कहा कि धीरे-धीरे इस क्षेत्र में एसकेडी यूनिवर्सिटी शिक्षा के साथ साथ खेल की भी अलख जगा रही है, यह काबिले तारीफ है। विश्वविद्यालय में स्पोर्टस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर 100 से भी अधिक मैडल गत वर्षों में विद्यार्थियों द्वारा हासिल किया गए हैं।
विधायक विनोद गोठवाल ने कहा कि शिक्षा व खेल के क्षेत्र में एसकेडीयू के माध्यम से हमने जो नाम कमाया है इससे हम गौरवान्वित हुए हैं। खेलों के माध्यम से हम नशे की प्रवृति पर रोक लगाने में सफल सिद्ध होंगे, ऐसी अपेक्षा करता हूँ।
श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि हमारे लिए हर्ष का विषय है कि पूरे राजस्थान से इतने धनुर्धर हमारे बीच पहुंचे हैं। खेल में भाग लेने से आप न केवल नशे से दूर रहेंगे बल्कि स्वस्थ भी रहेंगे। खिलाड़ी देश की सम्पति होता है, खिलाडी हमेशा जीतने के लिए तत्पर रहे। हमारे विश्वविद्यालय के खिलाडियों ने आल इंडिया यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट पार्टीसीपेट किया है। हमारे यहाँ विश्वस्तरीय स्विमिंग पूल हैं, 16 कोच हैं, हमारे खिलाडी गत वर्षाे की तुलना में भविष्य में कई अधिक नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे ऐसी अपेक्षा करता हूँ।


खेल निदेशक डॉ. रविंदर सिंह सुमल ने बताया कि प्रथम राजस्थान स्टेट ओपन आर्चरी टूर्नामेंट 2025 राजस्थान राज्य के सभी जिलों के प्रतिभागी आये हैं। प्रतियोगिता का समापन 12 जुलाई को होगा। सुमल ने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर व सब-जूनियर वर्ग के भाग ले रहे खिलाडी जो प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहेंगे। उन्हें राजस्थान आर्चरी एसोसिएशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के आयोजक व चयन समिति के एएसपी जनेश तंवर अध्यक्ष लीगल कमेटी राजस्थान आर्चरी एसोसिएशन, पदम् जैन, श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, अश्विनी नारंग, सुभाष बंसल आदि के द्वारा नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता भीष्म कौशिक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *