भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ स्थित श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन वरूण यादव को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में तीन वर्ष के लिए पुनः सदस्य नियुक्त किया गया है। संस्था के मैनेेजिंग डायरेक्टर दिनेश जुनेजा ने बताया कि यह बड़े गर्व का विषय है कि वरूण यादव को एमजीएस यूनिवर्सिटी बीकानेर के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में बतौर सदस्य 3 वर्ष के लिए पुनः नियुक्त किया गया है। उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र एवं एमजीएस यूनिवर्सिटी बीकानेर के कुलपति का आभार व्यक्त किया है। गुरु गोबिंद सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने भी यादव के मनोनयन पर बधाई दी है। सूचना मिलते ही एसकेडी यूनिवर्सिटी में स्टॉफ द्वारा एक-दूसरे को बधाई देकर मुंह मीठा करवाया गया।