भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ स्थित रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में मानस अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अमित कुमार फुटेला ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर मानस अभियान चलाया जा रहा है। भाषण प्रतियोगिता भी इस अभियान का एक सोपान है। इस भाषण प्रतियोगिता का विषय ’नशे के कारण महिलाओं पर हो रही हिंसा’ रखा गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए सहायक आचार्य सुभाष चंद्र, अमित सुथार एवं सुमीना यादव निर्णायक भूमिका में रहे। स्टूडेंट्स ने कहाकि सभ्य समाज के लिए नशा अभिशाप है जो सबको शर्मसार कर रहा है। इसे जड़ से खत्म करने की जरूरत है।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संतोष राजपुरोहित ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहाकि नशे का सेवन वर्तमान समय में एक गंभीर बीमारी के रूप में उभरा है और इसका सबसे भयंकर परिणाम यह है कि इसकी चपेट में हमारे राष्ट्र के कर्णधार आ रहे हैं। नशा व्यक्ति को शारीरिक रूप से ही नहीं अपितु मानसिक रूप से भी कमजोर कर देता है। डॉ. राजपुरोहित ने युवाओं का आह्वान किया कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें एवं इस गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई, जिसमें बीए तृतीय वर्ष की छात्रा पलक मुटनेजा प्रथम स्थान पर रही। बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा डोली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं बीए तृतीय सेमेस्टर के राजेश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित, उप-प्राचार्य अनिल शर्मा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।