भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के पास स्थित स्थानीय रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल कोच हरदीप सिंह एवं सॉफ्टबॉल कोच चंपारानी को खेलों में अपने विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
प्राचार्य डॉ संतोष राजपुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय प्रत्येक वर्ष खेल दिवस के अवसर पर खेलों से जुड़ी शख्सियतों को सम्मानित करता आया है। गत वर्षाे में वुशु कोच शंकर सिंह नरुका, बास्केटबॉल कोच विकास अग्रवाल, हॉकी एवं फुटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी जेडी पठान, मालवा हॉकी अकादमी से मलकीत सिंह मालवा एवं हरवीर सिंह सरां, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी निशा शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी सुखवीर कौर, अर्जुन अवार्डी संदीप मान, वॉलीबॉल कोच बसंत सिंह मान सहित अनेकों खेल से जुड़े प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को महाविद्यालय सम्मानित कर चुका है।
महाविद्यालय डीपीई सुनील प्रजापत ने बताया कि आज खेल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के मध्य विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। विजेता खिलाड़ियों को महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ संतोष राजपुरोहित, सुमीना यादव ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया