




भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ जंक्शन में रोडवेज का बस स्टैंड निर्माण अधर में है। अभी तक सरकार ने इस मामले को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। हां, सरकार ने यह जरूर माना है कि हनुमानगढ रोडवेज प्रबंधन जिला मुख्यालय स्थित डिपो परिसर में बस स्टैंड निर्माण करवाने के इच्छुक है ताकि डीजल आदि में होने वाले करीब 15 लाख रुपए की बचत हो सके। प्रबंधन के मुताबिक, आगार परिसर में 12.5249 वर्गफीट भूमि नए बस स्टैंड के लिए उपलब्ध करवाई गई है। यहां पर निर्माण होने से रोडवेज प्रबंधन को प्रति वर्ष नगरपरिषद को दी जानी किराया राशि यानी 22 लाख रुपए की बचत होगी।
दूसरी ओर, अबोहर बाइपास पर नए बस स्टैंड के लिए चारदिवारी कार्य की नींव रखी जा चुकी है। विधायक गणेशराज बंसल और तत्कालीन सभापति सुमित रणवां ने आधारशिला रखी है। जबकि अभी सिरे से बस स्टैंड निर्माण को लेकर मशक्कत जारी है। दिलचस्प बात है कि राज्य सरकार ने अपने स्तर पर यह स्पष्ट नहीं किया है कि बस स्टैंड का निर्माण कहां पर होगा और किसके बाध्यम से निर्माण कार्य पूर्ण होंगे। बजट का उपयोग कौन करेगा ?

इस बीच, शहर में नए बस स्टैंड की जगह को लेकर नई बहस छिड़ गई है कि शहर को यातायात अव्यवस्था से मुक्ति दिलाने के लिए कौन सी जगह उपयुक्त होगी। डिपो परिसर, अबोहर बाइपास, मौजूदा बस स्टैंड या कोई अन्य जगह ? ऐसे में ‘भटनेर पोस्ट’ ने शहर के लोगों का मिजाज जानने के लिए ऑनलाइन सर्वे करवाया। इसके अपेक्षित परिणाम मिले हैं।
‘भटनेर पोस्ट’ ऑनलाइन सर्वे में कुल 616 लोगों ने अपनी राय दी। इनमें से सर्वाधिक 56 फीसद लोगों ने डिपो परिसर में बस स्टैंड निर्माण का समर्थन किया। जबकि 30.5 फीसद लोगों ने अबोहर बाइपास पर बस स्टैंड बनवाने की बात कही है। इसी तरह 12.5 फीसद लोग चाहते हैं कि बस स्टैंड मौजूदा जगह पर ही रहे। वहीं, 0.05 फीसद लोगों का कहना था कि उन्हें इस मसले में कुछ ‘पता नहीं’।

आपको बता दें, इन ऑनलाइन सर्वे में संख्या के लिहाज से कुल 616 लोगों ने भाग लिया था। इनमें रोडवेज डिपो परिसर में बस स्टैंड बनवाने के इच्छुक लोगों की संख्या सर्वाधिक 348, अबोहर बाइपास पर बस स्टैंड निर्माण के इच्छुक लोगों की संख्या 188, मौजूदा बस स्टैंड को यथावत रखने के समर्थकों की संख्या 77 और तीन लोग ऐसे भी थे जिनका कहना था कि उन्हें इस मसले पर कुछ नहीं पता।

