भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह सिद्धू ने जयपुर में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन यानी आरसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय सिंह से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। जसप्रीत सिंह जेपी ने बताया कि धनंजय सिंह खुद खिलाड़ी हैं और खेल की बारीकियों सहित खिलाड़ियों की परेशानियों से वाकिफ हैं। इसलिए धनंजय सिंह के नेतृत्व में राजस्थान में क्रिकेट का नया अध्याय लिखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि जसप्रीत सिंह और धनंजय सिंह पुराने मित्र हैं। जेपी का धनंजय सिंह के पिता व चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ भी आत्मीय रिश्ता है। धनंजय सिंह नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और अब उन्हें आरएसी का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है।