रावतसर: परशुराम जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम, जानिए…क्या ?

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर उपखंड मुख्यालय पर भगवान परशुराम जयंती महोत्सव मनाने के मद्देनजर ब्राह्मण नवयुवक समिति की बैठक ब्राह्मण धर्मशाला में अध्यक्ष भजनलाल पंचारिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 8 मई को प्रस्तावित शोभायात्रा व सम्मान समारोह की रूपरेखा तैयार करते हुए सदस्यों को उत्तरदायित्व दिए गए। बैठक में परशुराम वाटिका से ब्राह्मण धर्मशाला तक गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया तथा धर्मशाला को सम्मान समारोह स्थल निश्चित किया गया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत, स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा में 65 प्रतिशत, व्यवसायिक डिग्री में 60 प्रतिशत, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन, राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। साथी समाज के कारण धार बुजुर्ग जिन्होंने 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है उन्हें सम्मानित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया जाएगा। बैठक में महासभा अध्यक्ष सुरेन्द्र पुरोहित, विष्णु जोशी, एडवोकेट एम.एल.शर्मा, रामनिवास शर्मा, उमाशंकर गौड़, छगन जोशी, श्याम पारीक, राकेश शास्त्री, डा. घनश्याम पीपलवा, भूपेन्द्र जोशी, कार्तिक शर्मा, सत्यनारायण पारीक, बाबूलाल शर्मा, राजेश दाधीच सहित काफी संख्या में विप्र बंधु शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *