


भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर बुधवार का दिन ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षणों का साक्षी बना, जब राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के आगमन पर सिटी सेंटर मार्केट की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। राज्यपाल के आगमन पर पूरे क्षेत्र में उत्साह और उमंग का वातावरण था। सिटी सेंटर मार्केट की ओर से ओम सोनी, सतीश बंसल, अरविंद सोनी, पूर्व पार्षद हिमांशु महर्षि, भाजपा नेता मुरलीधर सोनी, जुगलकिशोर गौड़ व अशोक खींची आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया और उनके हनुमानगढ़ पधारने को जिले के लिए गर्व और सम्मान का विषय बताया। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने सिटी सेंटर मार्केट के विकास कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यवसायिक केंद्र जिले की आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने व्यापारियों और स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ‘संपन्न और विकसित समाज के निर्माण में व्यापारियों की भूमिका अहम होती है। सिटी सेंटर मार्केट जैसे प्रतिष्ठान, स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाते हैं।’
राज्यपाल ने सभी को एकजुट होकर क्षेत्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज का समग्र विकास तभी संभव है, जब हर व्यक्ति, संस्था और व्यापारी अपने-अपने स्तर पर सकारात्मक भूमिका निभाए। उन्होंने स्थानीय व्यवसायियों को आगे आकर समाज के वंचित वर्गों के उत्थान और क्षेत्र की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
सिटी सेंटर मार्केट के प्रतिनिधियों का आभार
इस अवसर पर सिटी सेंटर मार्केट के ओम सोनी व सतीश बंसल आदि ने राज्यपाल का हार्दिक स्वागत करते हुए उनके मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताया। सभी ने राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके विचार और मार्गदर्शन सिटी सेंटर मार्केट को और अधिक उन्नति की ओर ले जाएंगे। इस मौके पर सिटी सेंटर मार्केट के विकास से संबंधित कई योजनाओं पर भी चर्चा की गई। व्यापारियों ने राज्यपाल को भविष्य में बाजार के विस्तार और डिजिटल टेक्नोलॉजी को अपनाकर ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने की योजनाओं से अवगत कराया। राज्यपाल ने इन योजनाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।

