हनुमानगढ़ में राज्यस्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता, अतिथियों ने खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र, जानिए…. क्या ?

image description

भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़ जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों की टीमें भाग ले रही है। यह आयोजन राज्य में महिला हॉकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व सभापति संतोष बंसल, नगर परिषद निवर्तमान सभापति सुमित रणवां, हॉकी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अरुण सारस्वत, सचिव मित्रानंद पूनिया, एसकेडी विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबूलाल जुनेजा, प्राइवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल, उद्योगपति शिवशंकर खड़गावत, एसआरएस शिक्षण संस्था संघ के तहसील अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह अक्कू, और हॉकी बाड़मेर के सचिव मदन सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉकी हनुमानगढ़ के अध्यक्ष मलकीत सिंह मान ने की। समारोह की शुरुआत खेल ध्वज के लहराने के साथ हुई। इसके पश्चात एक भव्य मार्चपास्ट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी टीमों ने अपने जोश और उत्साह का प्रदर्शन किया। मार्चपास्ट के बाद अतिथियों ने एक-एक करके खिलाड़ियों से परिचय लिया और इस प्रतियोगिता की शुरुआत करने के लिए पहला बॉल खेला।
अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। उन्होंने जीत का मंत्र देते हुए कहा कि हॉकी में जीत से अधिक महत्वपूर्ण है खेल की भावना, अनुशासन और एकजुटता। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल खेल का स्तर बढ़ता है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का एक सशक्त माध्यम भी मिलता है।
हॉकी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अरुण सारस्वत ने कहा-‘हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम महिला खिलाड़ियों को सही मंच दें, ताकि वे अपनी प्रतिभा को पहचान सकें। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न सिर्फ खिलाड़ियों की मानसिकता को मजबूती प्रदान करती हैं, बल्कि उनके खेल कौशल को भी निखारती हैं।’
प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद पहले मैच का आयोजन हनुमानगढ़ और सिरोही के बीच हुआ। हनुमानगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिरोही को 8-0 से हराया। इस मैच में हनुमानगढ़ की खिलाड़ियों ने गेंद को कुशलतापूर्वक पास करते हुए गोल की झड़ी लगाई और प्रतिद्वंद्वी टीम को कोई मौका नहीं दिया।
दूसरे मैच में चुरू और जोधपुर के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में चुरू की टीम ने जोधपुर को 5-0 से हराया और अपनी ताबड़तोड़ खेल शैली से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चुरू के खिलाड़ी अंत तक अपने आक्रमण से जोधपुर की टीम पर दबाव बनाए रहे, जिससे वे कोई गोल नहीं कर सके।
तीसरे मैच में गंगानगर और नागौर के बीच मुकाबला हुआ। यह मैच एक रोमांचक मोड़ पर पहुंचा जब दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच 4-4 से बराबरी पर समाप्त किया। इसके बाद, शूट आउट में नागौर ने जीत हासिल की। शूट आउट में नागौर की गोलकीपर ने शानदार बचाव किया और अंततः नागौर ने मुकाबला 5-4 से जीत लिया।
प्रतियोगिता के सचिव हरवीर सिंह सरां ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता 7 जून को समापन समारोह के साथ संपन्न होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य भर से महिला खिलाड़ियों को एक मंच पर लाकर उन्हें प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करना है। प्रतियोगिता में सभी टीमों के बीच बेहतरीन मुकाबले होने की संभावना है, और इस आयोजन से आगामी वर्षों में महिला हॉकी को नई दिशा मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *