

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। इसी दृष्टि से राजस्थान दिवस 2025 (30 मार्च, 2025, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के उपलक्ष्य में सप्ताहभर चलने वाले भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेशवासियों को नए विकास कार्यों, निवेश प्रोत्साहन और जनकल्याण योजनाओं की सौगातें दी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर लगभग 5000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक में सभी विभागों को कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान निवेश उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोजगार मेले और महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा।
रोजगार उत्सव में मिलेंगे नियुक्ति पत्र, कौशल और युवा नीति होगी लागू
मुख्यमंत्री ने बताया कि रोजगार उत्सव के तहत सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे और जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेलों का आयोजन होगा। इसके साथ ही, विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की भी शुरुआत की जाएगी। कौशल नीति और युवा नीति की घोषणा भी इस अवसर पर की जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
किसानों और महिलाओं को मिलेगा सीधा लाभ
किसान कल्याण के लिए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का आयोजन किया जाएगा, साथ ही किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान का हस्तांतरण भी किया जाएगा। नारी सशक्तिकरण के लिए लाड़ो प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को सीआईएफ राशि का हस्तांतरण, इंडक्शन कुकटॉप का वितरण, कालीबाई भील योजना के तहत स्कूटी और विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का ध्येय वंचितों को वरीयता देना है। इसी उद्देश्य से पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीब मुक्त ग्राम योजना और दादूदयाल घुमंतु सशक्तीकरण योजना शुरू की जाएगी। इसके अलावा निर्माण श्रमिकों को डीबीटी, डेयरी बूथ अलॉटमेंट, स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण और विद्युत चालित चाक का वितरण भी किया जाएगा।
राइजिंग राजस्थान: तीन लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंड ब्रेकिंग
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए राज्य सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पहली तिमाही के पूरा होने पर लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंड ब्रेकिंग की जाएगी। निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग के लिए एक मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे निवेशकों को हर संभव मदद मिलेगी। राज्य सरकार 5000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेगी। इसके अलावा, प्रत्येक जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया जा सके।


