भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ डिस्ट्रिक प्रेस क्लब की बैठक रविवार को होटल ग्रांड इन में क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें पत्रकारों के हित एवं संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही संगठन का सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय किया गया। इसके तहत नए सदस्य जोड़े जाएंगे एवं अन्य सभी सदस्यों को अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराना होगा। सदस्यता अभियान के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इसमें गोपाल झा, कपिल शर्मा एवं मनीष शर्मा को शामिल किया गया। अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहाकि क्लब हमेशा पत्रकारिता के हित में काम करता रहा है। आगे भी सदैव तत्पर रहेगा।
क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि सदस्यता अभियान 20 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद 24 फरवरी को क्लब की आगामी बैठक होगी। इसमें संगठन की नई कार्यकारिणी के चुनाव पर चर्चा की जाएगी। बैठक में कपिल शर्मा, मनीष शर्मा, मनोज गोयल, राकेश सहारण, अदरीस खान, अनुराग थरेजा, राजेश अग्रवाल काकू, बलजीत सिंह, हिमांशु मिड्ढ़ा, विजय भोबिया, परमजीत सिंह पम्मा, प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।