


भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
भरतपुर में 18 से 20 जुलाई तक आयोजित सब-जूनियर व सीनियर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच कांस्य पदक अपने नाम किए। इस उपलब्धि ने जिले का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया है।
हनुमानगढ़ ताइक्वांडो संघ के सचिव सद्दाम हुसैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले से कुल 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सब-जूनियर वर्ग में रिशु, वर्षा और स्नेहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किए। वहीं सीनियर वर्ग में सारिका और एकता ने दमदार मुकाबले खेले और कांस्य पदक जीतकर जिले के लिए गौरव का क्षण पैदा किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य खिलाड़ियों में अरविंद, अजय, पंकज, विक्रांत और विनीत शामिल थे। भले ही ये खिलाड़ी पदक से चूक गए, लेकिन उन्होंने भी अपना बेहतरीन प्रयास किया। उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा और भविष्य में बेहतर संभावनाएं लेकर आता है।
टीम के साथ कोच शेर सिंह और मनोज ढाका ने खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण और मानसिक संबल प्रदान किया, वहीं मैनेजर की भूमिका में आशीष पूनिया ने पूरी टीम का मार्गदर्शन करते हुए हर मोर्चे पर सहयोग दिया। इस पूरी सफलता के पीछे प्रशिक्षकों और मैनेजर का अहम योगदान माना जा रहा है।
सचिव सद्दाम हुसैन ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में ताइक्वांडो खेल को लेकर युवाओं में उत्साह लगातार बढ़ रहा है और इस प्रकार की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी से खिलाड़ियों का मनोबल भी ऊंचा हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में हनुमानगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतकर जिले का नाम रोशन करेंगे।
