




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 22 मई को राजस्थान के दौरे पर आए। यह दौरा खास इसलिए रहा क्योंकि यह ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद उनकी पहली यात्रा थी। उन्होंने बीकानेर के नाल एयरबेस पर पहुंचकर सबसे पहले एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए और 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। दौरे के अंत में प्रधानमंत्री ने बीकानेर के पलाना में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उनके भाषण की 10 प्रमुख बातें इस प्रकार हैं।

आतंकी हमले का सख्त जवाब: प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होगा तो इसका जवाब सख्ती से दिया जाएगा। यह तय करने का अधिकार हमारी सेनाओं के पास है कि वह कब, कैसे और किस रूप में जवाब देंगी।
22 अप्रैल के हमले का जवाब, ऑपरेशन सिंदूर: पीएम ने बताया कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा था। इसके जवाब में भारत ने केवल 22 मिनट में आतंकियों के 9 बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया।
न्याय का नया तरीका: प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कोई बदला नहीं बल्कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए न्याय का नया तरीका है। पहले घर में घुसकर मारा था, अब सीने पर सीधा प्रहार किया है।
पाकिस्तान को चेतावनी: प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर वह आतंकवाद को समर्थन देता रहा, तो उसे आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ेगा। भारत के हिस्से का पानी भी उसे नहीं मिलेगा।
दृढ़ संकल्प का संदेश: उन्होंने कहा कि अब भारत स्पष्ट कर चुका है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी कृ चाहे वह सेना हो या अर्थव्यवस्था।

बीकानेरी स्वाद की पहचान: प्रधानमंत्री ने बीकानेरी भुजिया और रसगुल्लों का ज़िक्र करते हुए कहा कि इनका स्वाद पूरी दुनिया में पहचान बना रहा है और आगे और बढ़ेगा।
पीएम सूर्यघर योजना: उन्होंने बताया कि राजस्थान में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना तेजी से आगे बढ़ रही है। इससे 40 हजार से ज्यादा लोगों को फायदा हुआ है और उनके बिजली बिल शून्य हो गए हैं। साथ ही, सौर ऊर्जा से कमाई का भी रास्ता खुला है।
जल और हरियाली पर जोर: उन्होंने राजस्थान की वीर भूमि को सलाम किया और कहा कि यहां के लोग पानी की अहमियत को समझते हैं। सरकार नदियों को जोड़ने की योजना पर काम कर रही है ताकि किसानों को लाभ हो।
रेलवे विकास में बड़ा निवेश: प्रधानमंत्री ने बताया कि राजस्थान में रेलवे के विकास पर 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बीकानेर से मुंबई के लिए नई ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई।
औद्योगिक विकास और कनेक्टिविटी: प्रधानमंत्री ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। इससे राजस्थान की औद्योगिक इकाइयों को फायदा मिलेगा और लोगों को रोजगार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री के इस दौरे में सुरक्षा, विकास और समृद्धि तीनों पहलुओं को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं और संदेश दिए गए।



