हनुमानगढ़ में पैरा कबड्डी की धूम, जानिए… कैसे ?

image description

भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
राजस्थान पैरा कबड्डी टीम का विशेष ट्रेनिंग कैम्प हनुमानगढ़ टाउन स्थित गुरुद्वारा सुक्खा सिंह महताब सिंह गुरुवारा के सामने स्थित फोर्ट स्कूल खेल ग्राउंड में शुरू हुआ। राजस्थान के विभिन्न जिलो से पहुंचे खिलाड़ी 9 व 10 नवम्बर को राजस्थान टीम नार्थ जोन टूर्नामेंट में भाग लेगी। मीडिया प्रभारी आशीष गौतम के मुताबिक, ट्रेनिंग कैम्प का मकसद राजस्थान की टीम को आपसी सामंजस्य स्थापित करने का अवसर प्रदान करना है, जिससे आगामी प्रतियोगिताओं में टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर सके।
ट्रेनिंग कैम्प के सभी खिलाड़ियों को आर्किटेक और इंजीनियर्स समिति हनुमानगढ़ द्वारा स्पोर्ट्स किट तथा रोटरेक्ट क्लब द्वारा कबड्डी मैट शूज़ प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही मालवा रीगल स्पोर्ट्स ने कबड्डी कोच के लिए विशेष टीशर्ट उपलब्ध करवाई।
अर्जुन अवॉर्डी जगसीर सिंह ने बताया कि यह पहल खिलाड़ियों के बीच तालमेल और सहयोग को बढ़ावा देने में सहायक होगी, जिसके सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। गुरुद्वारा बाबा सूखा सिंह जी बाबा महताब सिंह जी के बाबा जग्गा सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा साहब के प्रबंधक और सेवादार खिलाड़ियों की सेवा में हाजिर रहेंगे। हमने ट्रेनिंग के दौरान राजस्थान के इन खिलाड़ियों के लिए लंगर और रहने की सेवा की है।
आर्किटेक और इंजीनियर्स समिति के सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट पूरे हनुमानगढ़ के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है, जिसमे हमने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए आंशिक सहयोग किया है। रोटरेक्ट क्लब के सदस्य हर्ष देव भिडासरा ने कहा कि खिलाड़ी रात-दिन मेहनत करे और अपने राजस्थान का नाम रोशन करे, इस अवसर पर आयोजन समिति के योगेश कुमावत, आशीष गौतम, प्रमोद सोनी, लखवीर सिंह, विक्रम सिंह, सुमित चौधरी, रोटरेक्ट क्लब के सदस्य हर्ष देव भिडासरा, कुनाल ,आशीष और खिलाड़ी चेतराम, दीप चंद, गुरप्रीत, भीयाराम, एवं कोच बलकरण सिंह, सुनील कुमार, प्रवीण शर्मा, हरविंदर बराड़ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *