भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
सीनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हनुमानगढ़ निवासी भोलाराम ने 400 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हनुमानगढ़ को गौरवान्वित किया। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ी भोलाराम को टाउन में लुइप के फाउंडर योगेश कुमावत और पूनम कुमावत, जेसीके डिजाईन स्टूडियो के फाउंडर जितेन्द्र छापोला और मेंटोर ग्राफिक्स स्टूडियो के फाउंडर सुनील सुथार ने सम्मानित किया। योगेश कुमावत और उनकी टीम ने कोच जगसीर सिंह को भरोसा दिलाया कि आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद भोलाराम को दी जाएगी।
अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने बताया कि भोलाराम ने 54.56 का समय निकालकर 400 मीटर रेस में ब्रोंज मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर हनुमानगढ़ को गौरवान्वित किया। भोलाराम ने हाल ही गोवा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर राजस्थान व हनुमानगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। जगसीर सिंह ने बताया कि भविष्य की तैयारी के लिए भोलाराम को सभी मूलभूत सुविधाएं हनुमानगढ़ में उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे कि भविष्य में एथलीट भोलाराम गोल्ड प्राप्त कर इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं के लिए क्वालीफाई कर सकेंगे। भोलाराम की ट्रेनिंग व सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। योगेश कुमावत ने बताया कि किसी भी क्षेत्र की प्रतिभाओं को समुचित प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा।