एसकेडी यूनिवर्सिटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस, वर्चुअल मुखातिब हुए ये वैज्ञानिक

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ स्थित श्री खुशालदास विश्वविद्यालय एवं टांटिया यूनिवर्सिटी, श्री गंगानगर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर करेंट ट्रेंड्स इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी रिसर्च विषयक दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस शुरू हुई। कांफ्रेंस के पहले दिन उद्घाटन सत्र में विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक शांति स्वरूप भटनागर एवं गैलीलियो गेलेली अवार्ड प्राप्त तथा आईआईटी दिल्ली के पूर्व एमेरिटस प्रोफेसर अजय घटक ने आइंस्टीन की द्रव्यमान ऊर्जा समीकरण और रमन प्रभाव के बारे में वर्चुअल सम्बोधित किया। प्रोफेसर घटक ने 170 से अधिक शोध-पत्र और 20 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। उनकी किताबों का रूसी, चीनी और फारसी भाषा में अनुवाद किया जा चुका है। वर्तमान में राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने एसकेडीयू के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए गुणवत्ता मानकों का दृढ़ता से अनुपालन करने का सुझाव दिया।
तकनीकी सत्र में ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार हरियाणा के डॉ. महेन्द्र सिंह पूनिया ने रोल ऑफ मैथमेटिक्स इन साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी रिसर्च, विभागाध्यक्ष गणित डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह ने रोल ऑफ इन्वेंटरी इन डेली लाइफ, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान डॉ. मोहित झाम्ब ने रोल ऑफ सोलर एनर्जी इन करंट ट्रेण्डस तथा एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर से देवेंद्र जालंधर ने ए रिव्यू ऑन फैक्टर इनफ्लुएंसिंग द फोटो कैटेलिक डीग्रेडेशन यूजिंग नेनो मटेरियल शीर्षकों के साथ पेपर प्रस्तुत किये।
गुरु गोबिन्द सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन वरुण यादव, मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश जुनेजा विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कटिबद्धता को दोहराया। एसकेडीयू के प्रति कुलपति प्रो. वैभव श्रीवास्तव, टांटिया यूनिवर्सिटी श्री गंगानगर के कुलपति प्रोफ़ेसर एमएम सक्सेना, कुलसचिव डॉ. सीएम राजोरिया, कॉन्फ्रेंस कन्वीनर डॉ. श्यामवीर सिंह, टांटिया यूनिवर्सिटी श्री गंगानगर के कुलसचिव डॉ. वीके शर्मा, डॉ. स्वाति ओझा, कांफ्रेंस सचिव डॉ. पुष्पेंद्र, अर्पणा अरोड़ा, मनवीर कौर तथा राज कौर सहित फैकल्टी मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *