नशा मुक्ति केंद्र खुलने पर ये बोले आशीष गौतम

image description

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ में राजकीय नशा मुक्ति केंद्र खुलने पर नागरिक सुरक्षा मंच ने सरकार का आभार जताया है। मंच के सचिव आशीष गौतम ने कहाकि इससे नशा पीड़ितों को राहत मिलेगी। आशीष गौतम ने राजकीय नशा मुक्ति केंद्र में बैड की संख्या बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि नशा पीड़ितों की संख्या को देखते हुए बैड की संख्या सीमित है, इससे पात्र लोगों को राहत नहीं मिल सकेगी। प्रशासन को स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजना चाहिए।
काबिलेगौर है, राजकीय नशा मुक्ति केंद्र की मांग को लेकर नागरिक सुरक्षा मंच के सचिव आशीष गौतम ने लंबा संघर्ष किया। उन्होंने पिछली गहलोत सरकार के समय 190 किलोमीटर की नंगे पैर यात्रा कर इस मुद्दे को सरकार तक पहुँचाया था। बाद में गहलोत सरकार ने राजकीय नशा मुक्ति केंद्र खोलने और बजट का एलान भी किया। बाद में योजना ठंडे बस्ते में चली गई। लेकिन, नागरिक सुरक्षा मंच ने हार नहीं मानी और इस मुद्दे पर सरकार को पुनः जागरूक करने के लिए 19 दिनों तक अलग-अलग चौराहों पर मौन व्रत रखा।
नागरिक सुरक्षा मंच की भूमिका नागरिक सुरक्षा मंच के अध्यक्ष एडवोकेट शंकर सोनी ने इस केंद्र के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त की, साथ ही केंद्र के संचालन को लेकर अपनी चिंताएं भी जाहिर कीं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए उचित व्यवस्थाएं एवं आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस केंद्र को दीर्घकालिक रूप से संचालित करने के लिए पर्याप्त बजट और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *