भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ को नशा मुक्त करने के लिए जागरूता अभियान के आठवें दिन शहर के शहीद उधम सिंह चौक पर लोगों ने सरकारी नशा मुक्ति केंद्र की मांग को मौन प्रदर्शन किया। खास बात है कि वाहन चालक भी इस मुहिम से जुड़ने लगे हैं। टाउन टैक्सी यूनियन ने नागरिक सुरक्षा मंच की मुहिम को समर्थन दिया है। काबिलेगौर है कि 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंच के सचिव आशीष गौतम के नेतृत्व में 19 दिन तक सरकारी नशा मुक्ति केंद्र बनाने की मांग को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। आशीष गौतम ने बताया कि पिछले 8 दिनो से लगातार शहर के अलग अलग चौराहों पर मौन खड़े रहकर इस मांग को उठाया जा रहा है।
मंच से जुड़े कपिल कालड़ा कहते हैं, ‘नशे की समस्या सिर्फ एक परिवार की समस्या नहीं पूरे समाज को उसका अभिशाप भुगतना पड़ता है। वक्त रहते हालात पर नियंत्रण पाना जरूरी है वरना परिणाम घातक हो सकते है। टैक्सी यूनियन से जुड़े आकाश शर्मा के मुताबिक, शहर के सुनसान पड़े मकानों में नशेड़ी लोग बैठे रहते हैं जहां समय समय पर पुलिस की गश्त होनी चाहिए ताकि इनमे भय का माहौल बने। इस मौके पर मामराज शर्मा, लखविंदर सिंह, मंजीत सिंह, सतनाम सिंह, रामकुमार, मोहन लाल, कर्मजोत सिंह, प्रदीप कुमार, विजय कुमार बिश्नोई, ताहिर खान, संदीप, हरप्रीत सिंह, राजू सोनी आदि मौजूद थे।