भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और क्षेत्रीय समस्याओं की तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बजट में हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में की घोषणाओं के लिए आभार जताया और बाकी समस्याओं के समाधान को लेकर आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सिंचाई, कृषि, उद्योग व अन्य क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की। विधायक गणेशराज बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ के विकास में किसी तरह की बाधा नहीं आने देने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर विधायक के मुख्य सलाहकार अमित महेश्वरी और सहयोगी मोहम्मद लतीफ भी मौजूद थे।
विधायक गणेशराज बंसल ने निजी कॉलोनियों में रहने वालों के लिए स्वच्छ पानी मुहैया करवाने की मांग की। विधानसभा में बहस के दौरान उन्होंने कहाकि राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 90क के तहत कृषि भूमि पर स्वीकृत आवासीय योजनाओं में पेयजल आपूर्ति हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की नीति बेहद जटिल और महंगी है। इससे निजी कॉलोनियों में निवास करने वाली राज्य की बहुत बड़ी आबादी स्वच्छ पेयजल से वंचित है और भूमिगत जल का दोहन कर फ्लोराइड युक्त जल पीने के लिए मजबूर है। केंद्र सरकार हर घर में नल योजना से लोगों की प्यास बुझाने की मंशा रखती है। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र की ढाणी-ढाणी में पेयजल के लिए पाइप पहुंचाई जा रही है लेकिन शहरी क्षेत्र में स्वीकृत निजी आवासी योजनाओं में निवास कर रही राज्य की बड़ी आबादी स्वच्छ पेयजल से वंचित है। जिस प्रकार विद्युत विभाग द्वारा कॉलोनियों में विद्युतीकरण की कुल लागत को प्रति व्यक्ति के हिसाब से उपभोक्ता से वसूल किया जाता है, उसी तरह जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग भी कुल लागत को प्रति व्यक्ति के हिसाब से उपभोक्ता से वसूल कर आम जन को लाभान्वित किया जा सकता है। विधायक गणेशराज बंसल ने जलदाय मंत्री से आग्रह किया कि वे कृषि भूमि पर स्वीकृत आवासीय योजना में पेयजल हेतु जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की नीति का सरलीकरण कर आम जनता को राहत प्रदान करें।