भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 29 वीं जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में मदान इंटरनेशनल स्कूल हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 18 पदकों पर कब्जा जमाया। मदान इंटरनेशनल स्कूल में विजेता खिलाड़ियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। कोच सद्दाम हुसैन के मुताबिक, प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र मनविश ने एक गोल्ड व दो सिल्वर, शायसा ने तीन गोल्ड, लावण्या ने एक गोल्ड व एक सिल्वर के साथ एक कांस्य पदक, प्रियांशी पूनिया ने एक गोल्ड व दो सिल्वर, अनामिका ने दो कांस्य, मन्नत कौर ने दो गोल्ड तो वहीं हरतसनूर ने एक सिल्वर मैडल प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 14 वर्षीय वर्ग समूह में विद्यालय की टीम ने जिलास्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विद्यालय का गौरव बढ़ाया। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय की छात्राओं सायशा, लावण्या, प्रियांशी, मन्नत एवं छात्र वर्ग में मनविश का राज्य स्तर पर चयन हुआ।
मदान इंटरनेशनल स्कूल मैनेजिंग कमेटी के डायरेक्टर सुनील मदान ने विजयी छात्र-छात्राओं का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। डायरेक्टर सुनील मदान ने कहाकि सेहतमंद रहने के लिए खेलकूद में भागीदारी जरूरी है। स्कूल में शिक्षा के साथ सह शैक्षिक गतिविधियां खासकर स्पोर्ट्स पर अधिक ध्यान देने का यही कारण है। प्रिंसिपल भावना मित्तल ने इन प्रतिभागियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन की तरफ से इनके माता-पिता, विद्यालय एवं शारीरिक शिक्षक सद्दाम हुसैन एवं पतराम को बधाई दी एवं विजयी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल पहनाकर बच्चों की हौसलाअफजाई की।