भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
पुलिस की कार्यशैली पर अमूमन लोग सवाल उठाते रहते हैं। लेकिन जब पुलिस बेहतर काम करती है तो समाज उसे प्रोत्साहन देने में पीछे नहीं रहता। लायंस क्लब हनुमानगढ़ की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। क्लब सदस्यों की ओर से डीएसपी पद पर पदोन्नत हुए जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी विष्णु खत्री, साइबर सुरक्षा सेल के वाहेगुरु, अभय कमांड प्रभारी केपी शर्मा, डीएसटी प्रभारी एसआई ओमप्रकाश सुथार को शानदार कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति सुमित रणवां ने की। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी को मोटिवेशन मिलना चाहिए। रणवां ने कहा कि जिस तरह इन अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपना कार्य किया, जब आमजन इनको सम्मान देता है तो इनको आत्मबल मिलता है।
थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने कहा कि हनुमानगढ़ से मेरा विशेष प्रेम है। यहां की जनता पुलिस का पूरा सहयोग करने वाली है। सरकार की ओर से पदोन्नति के आदेश से मन में खुशी तो है ही लेकिन इस बात का दुख भी है कि यहां की जनता का प्यार छोड़ कर जाना पड़ेगा।
इस दौरान केपी शर्मा व वाहेगुरु ने आमजन को साइबर सुरक्षा के मामले में जागरूक रहने की सलाह देते हुए कहा कि जब तक आमजन जागरूक नहीं होगा तब तक साइबर ठगों के हौसले बुलंद रहेंगे। क्लब सदस्यों ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के विशेष अभियानों की सराहना की। इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी अमरनाथ सिंगला, अशोक बलाडिय़ा, देवेंद्र बंसल, अनुराग बंसल, हिमांशु बलाडिय़ा, गोपाल जिंदल, दिनेश जुनेजा, लायंस क्लब से छगनलाल महाजनी, अशोक सुथार, अनिल गगनेजा, भारतेंदु सैनी, मेघराज गर्ग, मोहित बलाडिय़ा, डॉ. इन्द्रसेन झाझड़ा, नरेश पावा, सुरेश महिपाल, रामनिवास मांडण आदि मौजूद रहे।