



भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़ के खेलप्रेमियों के लिए दिन खास बन गया, जब जंक्शन मक्कासर रोड स्थित खेल मैदान पर हनुमानगढ़ प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ हुआ। रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजे मैदान में खेलों के प्रति जनसमर्थन, उत्साह और जोश देखने लायक था। मैदान में जैसे ही मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित हुआ, पूरे वातावरण में एक आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हो गया। इसी क्षण से हनुमानगढ़ प्रीमियर लीग का शानदार अध्याय शुरू हुआ। इस आयोजन की शोभा बढ़ाई कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने। मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, बेबी हैप्पी कॉलेज के चेयरमैन आशीष विजय, तथा उद्योगपति कपिल गोयल व विकास गोयल ने मंच की शोभा बढ़ाई। अध्यक्षता समाजसेवी डॉ. जगतपाल सिंह ने की।
जब अतिथियों ने थामी बल्ला और किया पहला शॉट

परंपरागत रूप से खिलाड़ियों के परिचय के बाद मुख्य अतिथियों ने मैदान पर उतरकर प्रथम बॉल खेली, और इस तरह प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ हुआ। यह दृश्य खुद में एक प्रतीक था, अनुभव और युवा ऊर्जा का संगम। मुख्य अतिथि तरुण विजय ने कहा, ‘खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मस्तिष्क को भी ऊर्जा से भर देते हैं। अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व, ये सभी जीवन कौशल खेलों से ही पनपते हैं। युवाओं को इन मूल्यों के साथ आगे बढ़ना चाहिए।’
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने खेलों को जीवन का अभिनंदनीय हिस्सा बताते हुए कहा, ‘शिक्षा और खेलों का तालमेल ही किसी विद्यार्थी का समग्र विकास सुनिश्चित करता है। आज का खिलाड़ी कल का कुशल प्रबंधक, योग्य नागरिक और नेतृत्वकर्ता बन सकता है।’ उद्योगपतियों कपिल गोयल व विकास गोयल ने कहा कि ‘खेल युवाओं में आत्मविश्वास भरते हैं, तनाव को दूर करते हैं और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। ऐसे आयोजन शहर की प्रतिभा को मंच देने का सशक्त माध्यम हैं।’
दर्शकों की भीड़ और खिलाड़ियों का जोश
इस अवसर पर मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा। स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों, और खेलप्रेमियों की उत्साहजनक उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि हनुमानगढ़ में खेलों को लेकर जुनून किसी बड़े शहर से कम नहीं। उद्घाटन समारोह के तुरंत बाद खेले गए पहले मुकाबले में दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर था, हर चौके-छक्के पर गूंजती तालियों ने माहौल को क्रिकेट महोत्सव में बदल दिया। आयोजकों ने बताया कि हनुमानगढ़ प्रीमियर लीग की यह प्रतियोगिता आने वाले दिनों में और भी अधिक रोमांचक मोड़ लेगी। विभिन्न टीमों के बीच होने वाले मुकाबले दर्शकों को रोमांचित करेंगे और शहर के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का श्रेष्ठ अवसर मिलेगा।


