भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
नारकोटिक्स ब्यूरो, राजस्थान के ज़ोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी (आईआरएस) को उनकी असाधारण सेवाओं और योगदान के लिए ‘भारत गौरव पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया है। यह समारोह नई दिल्ली के ‘द इंपीरियल होटल’, जनपथ रोड पर आयोजित किया गया। ‘विकसित भारत 2047’ की दृष्टि को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाने के कारण उन्हें यह सम्मान दिया गया है। भाजपा नेता ओम सोनी ने बताया कि घनश्याम सोनी की नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए योग्य बनाया है। ओम सोनी ने आईआरएस घनश्याम सोनी को मिले पुरस्कार पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा, ‘यह न केवल हमारे परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का क्षण है। घनश्याम सोनी ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।’
खास बात है कि पुरस्कार समारोह में देशभर से अनेक गणमान्य व्यक्ति, सरकारी अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित हुए। ‘भारत गौरव पुरस्कार’ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने वाला एक प्रतिष्ठित आयोजन है, जो देश के गौरव और प्रेरणा को प्रकट करता है।