आईपीएस राजीव पचार को मिली ये जिम्मेदारी, विकास सांगवान होंगे हनुमानगढ़ के एसपी

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 65 अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इसमें 9 डीआईजी समेत 39 जिलों के एसपी बदले गए हैं। हनुमानगढ़ के एसपी डॉ. राजीव पचार को डीआईजी-इन्टेलीजेंस पुलिस मुख्यालय जयपुर, विकास सांगवान को एसपी हनुमानगढ़, गौरव यादव को एसपी श्रीगंगानगर, राजेंद्र कुमार मीणा को एसपी चूरू, रमेश मौर्य को एसपी अनूपगढ़ लगाया गया है। आईपीएस डॉ. अजय सिंह राठौड़ को डीआईजी-भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, भुवनभूषण यादव को पुलिस आयुक्त पूर्व जोधपुुर, देेवेंद्र कुमार बिश्नोई को एसपी अजमेर, सुुधीर चौधरी को एसपी जैसलमेर नियुक्त किया गया है।
कौन हैं आईपीएस विकास सांगवान ?
भारतीय पुलिस सेवा के 2018 बैच के अधिकारी विकास सांगवान जैसलमेर में बतौर जिला पुलिस अधीक्षक पदस्थापित हैं। एसपी के तौर पर यह उनका दूसरा जिला होगा। अपराधियों के प्रति उनका रुख सख्त माना जाता है। जैसलमेर में एसपी के तौर पर उनका कार्यकाल संतोषजनक माना जाता है। वे मूलतः हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *