भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित सिटी सेंटर मार्केट की ओर से हनुमानगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक अरशद अली का डीआईजी (उप महानिरीक्षक) पद पर पदोन्नति होने पर भव्य अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सिटी सेंटर मार्केट परिवार ने आईपीएस ऑफिसर अरशद अली की उपलब्धियों और उनके उत्कृष्ट कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया।
अभिनंदन कार्यक्रम में सिटी सेंटर मार्केट के ओम सोनी, आशुतोष हिसारिया, अरविंद सोनी, निशु जैन और वली मोहम्मद विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने आईपीएस अरशद अली को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और समाज के प्रति उनकी सेवा भावना की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों ने उनके नेतृत्व में हनुमानगढ़ जिले में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियानों और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के प्रयासों की सराहना की। सिटी सेंटर मार्केट परिवार ने अरशद अली के सम्मान में कहा कि उनकी नई भूमिका समाज और पुलिस विभाग दोनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।