आईएमए प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, जानिए…पहले भाषण में क्या बोले ?

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा ने हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित जीएम रिसोर्ट में हुए गरिमामय समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने डॉक्टर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिए आईएमए स्तर पर त्वरित र्प्रयास करने की वचनबद्धता व्यक्त करते हुए कहाकि सरकारी व प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉक्टर्स की कई समस्याएं हैं। इनके समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहाकि आज सुरक्षा के माहौल में उपचार करना डॉक्टर्स की पहली जरूरत है। इसके लिए ठोस और सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है ताकि अस्पतालों में डॉक्टर भयमुक्त होकर इलाज कर सकें। इसके लिए सरकार से बातचीत की जाएगी। नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा ने मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना आदि पर चर्चा करते हुए कहाकि इसमें संबंधित बीमारियों की पैकेज को लेकर खामियां हैं। एक तो पैकेज कम है, उस पर भुगतान में लेट लटीफी है, इससे डॉक्टर्स परेशान हैं। इन दोनों स्थितियों में सुधार के प्रयास किए जाएंगे। डॉ. एमपी शर्मा ने कहाकि कई बार बीमा कंपनियां भी बिल को रिजेक्ट कर देती हैं, इससे दिक्कत आती है, ऐसे में जरूरी है, विशेषज्ञों की कमेटी बने जो इस तरह के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर सके।


आईएमए प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा ने 50 बैड तक के प्राइवेट अस्पतालों को नियमों में छूट देने की आवश्यकता जताते हुए कहाकि इसको लेकर सरकार से बातचीत की जाएगी। बिजली दरों में कमी, सरकारी डॉक्टर्स के ग्रेड पे, दूसरे विभागों का दखल बंद करने, पीजी करने वाले डॉक्टर्स के लिए वर्किंग टाइम सुनिश्चित करने, नियमों में ढील देने तथा डॉक्टर्स और मरीज के बीच संबंध सुधारने के लिए भरसक प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहाकि हम पब्लिक को यह बताने का प्रयास करेंगे कि डॉक्टर भगवान नहीं हैं। डॉ. एमपी शर्मा ने बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए सदस्यों का आभार जताया साथ ही भरोसा दिलाया कि वे उनकी कसौटियों पर खरा उतरने का भरसक र्प्रयास करेंगे। उन्होंने अधिकाधिक डॉक्टर्स को आईएमए की सदस्यता दिलाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रदेशाध्यक्ष के साथ ही रीजनल प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में जोधपुर से डॉ. मंजू राठी, बीकानेर से डॉ. जीडी शर्मा व उदयपुर से डॉ. राहुल कट्टा व डॉ. आरपी शर्मा को भी शपथ दिलाई गई।


‘दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल संस्था है आईएमए’
कार्यक्रम में कलक्टर कानाराम, एसपी अरशद अली, पूर्व राष्टीय उपाध्यक्ष डॉ. एसएन हर्ष, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुनील चुघ, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रजनीश शर्मा, प्रदेश सचिव डॉ. र्प्रवीण गर्ग आदि बतौर अतिथि शामिल हुए। वक्ताओं ने आईएमए को दुनिया का सबसे बड़ा प्रोफेशन संगठन बताते हुए कहाकि इसका प्रमाण है कि सिर्फ राजस्थान में करीब 65 हजार सदस्य हैं। साल 1928 में स्थापित यह संस्था डॉक्टर्स हित में सदैव तत्पर रही है। वक्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहाकि अब आईएमए राजस्थान को इनके उर्जावान और जूझारू व्यक्तित्व का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में जिला शाखा के संरक्षक डॉ. पारस जैन, डॉ. प्रताप सिंह शेखावत, डॉ. ऐश्वर्य गुप्ता, डॉ. ओपी सोलंकी, डॉ. राजीव मुंजाल ने पदाधिकारियों का अभिनंदन किया। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. शंकर सोनी, मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कीर्ति शेखावत, बीसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, डॉ. एसएस गेट, डॉ. रमाशंकर आसोपा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. निशांत बतरा, डॉ. रमेश बरायच, डॉ. भवानी सिंह ऐरन, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. रविशंकर शर्मा, डॉ. बृजेश गौड़, डॉ. आरसी ओला, डॉ. मदन सिंह शेखावत, डॉ. आदित्य चावला, डॉ. तज्ञा बराड़ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *