



भटनेर पोस्ट सिटी न्यूज.
हनुमानगढ़ जंक्शन में दूरदर्शन रिले केन्द्र के पास स्थित राजकीय चिकित्सालय में महिला चिकित्सक लगाने और डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित करने की मांग उठी है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहल ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सुशील बहल के अनुसार राजकीय चिकित्सालय में पूर्व में एक महिला चिकित्सक सहित कुल चार चिकित्सक सेवाएं दे रहे थे। इसमें से एक महिला चिकित्सक सहित एक और चिकित्सक का स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया गया। अब यह चिकित्सालय मात्र दो चिकित्सकों के सहारे ही चल रहा है। यहां लगभग ओपीडी में मरीजों की संख्या 600 के करीब है। कभी एक चिकित्सक के छुट्टी चले जाने के बाद यहां रोगियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ महिलाओं को महिला चिकित्सक ने होने के कारण असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है। चिकित्सालय में एक्स-रे मशीन नहीं होने के कारण आने वाले रोगियों को भी बाहर से भारी-भरकम राशि देकर मजबूरन एक्स-रे करवाना पड़ रहा है। बहल के अनुसार एक तरफ राज्य सरकार हनुमानगढ़ वासियों को सुंदर भवन के साथ-साथ रोगियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रही है दूसरी ओर इस चिकित्सालय में महिला चिकित्सक और डिजिटल एक्स-रे मशीन नहीं होने के कारण रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि राजकीय चिकित्सालय में जल्द से जल्द महिला चिकित्सक की नियुक्ति की जाए। साथ ही डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित की जाए ताकि रोगियों को बेहतर चिकित्सा का लाभ मिल सके।


