जंक्शन दुर्गा मंदिर में रामलीला का मंचन शुरू, ये बोले विधायक गणेशराज ?

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ जंक्शन स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला परिसर में श्री दुर्गा रामलीला समिति हनुमानगढ़ की ओर से रामलीला का उद्घाटन विधायक गणेश राज बंसल सभापति सुमित रिणवा, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, पार्षद तरुण विजय, पार्षद गुरदीप सिंह बब्बी, पूर्व पार्षद गौरव जैन, एसकेडी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर दिनेश जुनेजा ने विधिवत भगवान श्री रामचंद्र जी की लीला का शुभारंभ किया। दुर्गा मंदिर धर्मशाला न्यास के अध्यक्ष कमलेश लखोटिया, कालूराम शर्मा, महेश जसूजा, दिनेश गुप्ता, चिमन मित्तल, मैना बाई, पुरुषोत्तम सोनी आदि उपस्थित रहे।
समिति के सचिव बलजीत सिंह ने बताया कि इस बार समिति द्वारा अयोध्या व वृंदावन के कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन करवाया जा रहा है। रामलीला पूरे विधि विधान के साथ आयोजित होगी जिसमें सभी कलाकार बाहर से आए हुए विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे।
समिति के अध्यक्ष प्रकाश तंवर ने बताया कि रामलीला का मंचन 9 दिन होगा जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग अतिथि आरती में शामिल होंगे। इसमें हर रोज 100 ग्राम चांदी के सिक्के के साथ विभिन्न देवी देवताओं व भगवान श्री रामचंद्र जी की आरती और तिलक होगा जिसका दशहरे वाले दिन लकी ड्रा निकाला जाएगा।
इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष कमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गोपाल शर्मा, डायरेक्टर गिरिराज शर्मा, सह डायरेक्टर प्रेम दाधीच, दिनेश कुमार, राघव शर्मा, मोहित बलाडिया, राजकुमार ओझा, अर्जुन शर्मा, रोमी सहेब, ऋषभ ज्यानी, सतपाल बंसल, वतन बंसल, राकेश जांगिड़, नरेश कश्यप, रोहित कश्यप, आशु गुप्ता, आसिफ खान आदि उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल ने कहाकि रामलीला भारतीय संस्कृति को अनवरत रखने का माध्यम है। इससे श्रीराम के आदर्शों और परिवार में त्याग की भावना पनपती है। अगर हम रिश्तों में त्याग की भावना रखेंगे तो ही रिश्तों में प्रगाढ़ता बनी रहेगी। इसलिए रामलीला का मंचन जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *