धार्मिक आयोजनों पर बोले विधायक गणेशराज बंसल, जानिए…क्या ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जंक्शन में रेलवे मालखाना के पास स्थित हनुमान मंदिर में पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ 48 घंटे का महाअष्टयाम यज्ञ का समापन हुआ। यज्ञ के दूसरे दिन विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, पार्षद प्रतिनिधि जगदीप सिंह विक्की व बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की। पूरा इलाका हरे कृष्णा, हरे राम, गौरी शंकर सीता राम की जाप से गूंज उठा। दूर-दूर से श्रद्धालुओं ने आकर पूजा-अर्चना में भाग लिया। महिलाओं ने हाथ में पूजन की थाली लेकर पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सकारात्मक उर्जा पैदा होती है, जिससे क्षेत्र के विकास के मार्ग खुलते है। उन्होंने उक्त आयोजन की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। समिति के सदस्य शिवकुमार ने बताया कि अष्टयाम महायज्ञ समष्टि प्रधान होता है। अतः इसमें व्यक्ति के साथ जगत कल्याण और आत्मा का कल्याण निहित रहता है। सुकौशलपूर्ण कर्म ही यज्ञ है और समष्टि संबंध से उसी को महायज्ञ कहते हैं। इस मौके पर चक्रधर कुमार, रंजीत कुमार, विजय कुमार, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, अमित कुमार, राजेश मंडल, सुमित सहानी, राधेश्याम गुप्ता, राजेन्द्र चतुर्वेदी, मुकेश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *