भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
कभी क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए विख्यात हनुमानगढ़ जिला क्रिकेट संघ अब विवादों के चक्रव्यूह में फंस गया, लगता है। क्रिकेटप्रेमी साफतौर पर कहते हैं जब डीसीए के सचिव पद पर नवेंदु त्यागी थे तो हनुमानगढ़ की क्रिकेट प्रतिभाओं का राज्य और राज्य के बाहर डंका बजता था लेकिन जब से त्यागी को हनुमानगढ़ से दूर किया गया, तब से हनुमानगढ़ में क्रिकेट प्रतिभाएं पनप नहीं सकीं और जिला क्लब मैदान सुनसान हो गया। अब कुछ क्रिकेटप्रेमियों ने मौजूदा कार्यकारिणी के सामने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ने की प्रक्रिया अपनाई तो बवाल हो गया। आलम यह है कि एक तरफ मौजूदा कार्यकारिणी के प्रतिनिधि स्वघोषित निर्वाचन अधिकरी से चुनाव करवाने पर आमादा हैं वहीं, दूसरे गुट का कहना है कि तथ्यात्मक शिकायत मिलने पर कलक्टर कानाराम ने सूझबूझ दिखाते हुए जांच करवाई और निर्वाचन अधिकारी पद पर सहकारिता विभाग के अधिकारी को नियुक्त किया है। लेकिन मौजूदा प्रतिनिधि उनका सहयोग नहीं कर रहे।
क्या है मामला
दरअसल, जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी का मौजूदा कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है। इसलिए चुनाव प्रक्रिया अपनाई गई। लेकिन पंजीकृत क्लब के कुछ सदस्यों ने चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से हस्तक्षेप करने और जांच की मांग की थी। कलेक्टर ने सहकारिता विभाग के उप पंजीयक मनोज मान को जांच का जिम्मा सौंपा। डीआर ने जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकर क्रय-विक्रय सहकारी समिति भादरा की अधिकारी मंजू सहारण को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया। वहीं डीसीए द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी सुरजाराम बिश्नोई को हटा दिया है। अब मंजू सहारण की देखरेख में ही 1 जून को चुनाव करवाए जाएंगे। इसके लिए जंक्शन-टाउन मार्ग पर स्थित ग्रांड इन होटल के रूम नंबर 101 को कार्यालय बनाया गया है। जहां पर चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होगी।
फर्जी वोटर की शिकायत
बताया जा रहा है कि जिला क्रिकेट संघ में 21 क्लब शामिल हैं। दूसरे गुट का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया में पंजीकृत क्लब का प्रतिनिधि ही भाग ले सकता है जबकि इसमें खुल्लमखुल्ला नियमों का उल्लंघन किया गया है। पंजीकृत क्लब हैं ही नहीं। गुट का दावा है कि जांच में इस तरह की सच्चाई सामने आई है। हालांकि इस मसले पर सक्षम अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं।
एक जून को मतदान
निर्वाचन अधिकारी मंजू सहारण ने संशोधित चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है। इसके तहत 26 मई को जारी मतदाता सूची पर आपत्तियां ली लेने, 27 मई को मतदाता सूची आपत्तियों पर सुनवाई के बाद उसे फाइनल करने, 28 व 29 मई को नामांकन दाखिल, 30 मई को नामांकन पत्रों की जांच, 31 मई को नामांकन वापसी व 1 जून को मतदान प्रस्तावि है। मतदान के तत्काल बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
इनका कहना है
यह न तो पद की लड़ाई है और न ही प्रतिष्ठा की। सिर्फ हनुमानगढ़ जिले में क्रिकेट और प्रतिभाओं को बचाने की लड़ाई है। कुछ वर्षों से क्रिकेट की गतिविधियां ठप हैं। क्रिकेटप्रेमी चाहते हैं कि जिले में फिर से क्रिकेट को लेकर माहौल बने और फिर से दीपक चाहर, राहुल चाहर व अभिमन्यु लांबा जैसे खिलाड़ी हनुमानगढ़ का नाम रोशन करें।
गौरव जैन, सचिव, गोल्डन क्लब
जिला क्रिकेट संघ चुनाव संबंधी विवाद पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा क्योंकि मामला कोर्ट में लंबित है। मौजूदा कार्यकारिणी पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, पूरी तरह निराधार हैं। इसके अलावा मुझे कुछ नहीं कहना।
मनीष धारणियां, सचिव, जिला क्रिकेट संघ