







भटनेर पोस्ट बिजनेस न्यूज.
हनुमानगढ़ में शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। अब विवाह समारोह से लेकर कॉरपोरेट इवेंट तक किसी भी आयोजन को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं होगी। संगरिया रोड पर अपस्टेयर ऑफ आईओबी बैंक भवन के उपर अग्रवाल कैटर्स एंड डेकोरेटर्स का शानदार शुभारंभ हुआ है, जिसने क्षेत्र के आयोजन उद्योग को एक नई ऊंचाई देने का संकल्प लिया है। उद्घाटन समारोह में हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, भाजपा नेता अमित चौधरी व पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, अधिवक्ता, व्यापारी और गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर माहौल उत्साह और उमंग से भरा रहा।

कार्यक्रम की सबसे अहम बात यह रही कि अल्पना कैटर्स के डायरेक्टर युधिष्ठिर गक्खड़ ‘नीटू’ भी अग्रवाल कैटर्स एंड डेकोरेटर्स के साथ जुड़ गए हैं। उनके इस फैसले को क्षेत्र में कैटरिंग सेवाओं के लिए गेमचेंजर माना जा रहा है। लंबे समय से इवेंट मैनेजमेंट और कैटरिंग के क्षेत्र में सक्रिय नीटू गक्खड़ अब अग्रवाल परिवार के साथ मिलकर नई पारी खेलेंगे। शुभारंभ अवसर पर मनीराम चांदवासिया, देवेंद्र अग्रवाल, कमल अग्रवाल, बॉबी अग्रवाल, पवन अग्रवाल, यश अग्रवाल और युधिष्ठिर गक्खड़ ‘नीटू’ व भीम सिंह शेखावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

डायरेक्टर कमल अग्रवाल व पवन अग्रवाल ने कहा, ‘हनुमानगढ़ के लोगों को अब किसी भी समारोह की तैयारी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। चाहे विवाह हो, जन्मदिन पार्टी, कॉरपोरेट इवेंट, सरप्राइज इवेंट या थीम आधारित आयोजन। वे सिर्फ अग्रवाल कैटर्स से संपर्क करें और बाकी सारी जिम्मेदारी हमारी।” उन्होंने बताया कि यहां ऐसी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी, जैसी अब तक केवल महानगरों में उपलब्ध होती थीं। टीम का लक्ष्य है कि छोटे से छोटे आयोजन को भी भव्य और यादगार बनाया जाए।

उद्घाटन समारोह में पहुंचे हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल ने कहा, ‘कैटरिंग और डेकोरेशन के क्षेत्र में अग्रवाल कैटर्स सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएगा। इस प्रतिष्ठान के जरिए शहर के लोगों को उच्च स्तरीय सेवाएं प्राप्त होंगी, जिससे हनुमानगढ़ का नाम और आगे बढ़ेगा।’

वहीं, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि अग्रवाल कैटर्स के डायरेक्टर्स को इस क्षेत्र का लंबा अनुभव है। अब इस अनुभव का लाभ पूरे जिले को मिलेगा। ‘मुझे विश्वास है कि अग्रवाल कैटर्स एंड डेकोरेटर्स आने वाले समय में आयोजन उद्योग में उत्कृष्ट पहचान बनाएगा और यहां के लोगों को बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध होंगी।’

विशेषज्ञ मानते हैं कि हनुमानगढ़ जैसे उभरते हुए शहर में इस तरह की सेवाओं की बड़ी आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अब तक लोगों को भव्य समारोहों के लिए बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। अग्रवाल कैटर्स एंड डेकोरेटर्स ने इस खालीपन को भरने का बीड़ा उठाया है। कैटरिंग के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण खानपान और डेकोरेशन में नवीनता हमेशा से बड़ी चुनौती रही है। अग्रवाल कैटर्स एंड डेकोरेटर्स ने आधुनिक तकनीक, अनुभवी टीम और उच्च स्तरीय संसाधनों को जोड़कर यह चुनौती स्वीकार की है।

डायरेक्टर कमल अग्रवाल के अनुसार, उनकी सेवाओं में विवाह समारोह की संपूर्ण योजना और प्रबंधन, कॉरपोरेट इवेंट्स की ब्रांडेड प्रस्तुति, जन्मदिन पार्टियों का आकर्षक आयोजन, सरप्राइज इवेंट्स की क्रिएटिव थीम्स, तथा विभिन्न पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रमों का भव्य प्रबंधन शामिल है। इसके अलावा आधुनिक डेकोरेशन, लाइटिंग, थीम बेस्ड डिजाइन और हाई-क्वालिटी कैटरिंग कंपनी की विशेषता होगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोगों ने अग्रवाल कैटर्स की पहल को सराहा और इसे हनुमानगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। व्यापारिक जगत से जुड़े लोगों ने उम्मीद जताई कि इस तरह की सेवाएं क्षेत्रीय आयोजनों को नए आयाम देंगी। वहीं, युवा वर्ग ने इसे रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर के रूप में देखा। हनुमानगढ़ में अग्रवाल कैटर्स एंड डेकोरेटर्स का शुभारंभ न केवल एक नए व्यावसायिक अध्याय की शुरुआत है, बल्कि यह शहर के सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन को भी नई दिशा देगा। विवाह हो या कॉरपोरेट आयोजन, अब लोग निश्चिंत होकर ‘अग्रवाल कैटर्स’ पर भरोसा कर सकते हैं। अग्रवाल परिवार और युधिष्ठिर गक्खड़ ‘नीटू’ की संयुक्त साझेदारी से शहरवासियों को उम्मीद है कि अब हनुमानगढ़ भी बड़े शहरों की तरह शानदार और यादगार आयोजनों का गवाह बनेगा।
