दुर्गा पूजा कमेटी टीम का अभिनंदन, तरुण विजय ने बताई सच्चे लीडर की पहचान

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
राजस्थान लोक सेवा संस्थान की ओर से हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित सिविल लाइंस में सम्मान समारोह हुआ। इसमें श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष अजीत मंडल व महेश शर्मा सहित पूरी टीम का अभिनंदन किया गया। दरअसल, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी ने हाल ही में 32 वां दुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अहिंसा बोर्ड के पूर्व सह संयोजक व पार्षद तरुण विजय थे। अध्यक्षता उद्योगपति हरीश जैन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एनपीएस के डायरेक्टर अजय गर्ग, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन आशीष गौतम ने किया।


मुख्य अतिथि अतिथि जिला अहिंसा बोर्ड के पूर्व सह संयोजक व पार्षद तरुण विजय ने कहाकि अजीत मंडल में नेतृत्व क्षमता कूट-कूट कर भरी हुई है। वे खुद को सामान्य कार्यकर्ता और टीम को सर्वोपरि मानते हैं। यह कुशल नेतृत्व का परिचायक है। नैनीताल से हर साल यहां आना और महीने भर रहकर भव्य आयोजन करना बड़ी बात है। यही वजह है कि हनुमानगढ़ के लोगों को दुर्गा पूजा का हर साल इंतजार रहता है। यह सब टीम भावना और धर्म के प्रति आस्था के बिना संभव नहीं है। तरुण विजय ने कहाकि सच्चा लीडर वही है जो खुद को नेपथ्य में रखे और कार्यकर्ताओं को प्रमोट करे। बतौर अध्यक्ष अजीत मंडल यही करते है।
कार्यक्रम अध्यक्ष उद्योगपति हरीश जैन ने दुर्गा पूजा कमेटी के उत्थान की कहानी सुनाई और कहाकि चूंकि पिताजी श्री जयचंद जैन कोलकाता में रहते थे। इसलिए मां काली में हमारी अपार आस्था है। इसलिए कारखाना का नाम भी काली इंडिया प्रा. लि. रखा। जब यहां पर दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई तो पिताजी ने बढ चढ़कर भाग लिया और अब मुझे यह सौभाग्य मिला है। उन्होंने अजीत मंडल और उनकी टीम की एकजुटता की प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि एनपीएस के डायरेक्टर अजय गर्ग ने कहाकि ऐसी टीम का सम्मान करना सुखद संकेत है और अच्छी पहल भी। इससे बाकी लोगों को भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। राजस्थान लोक सेवा संस्थान की यह पहल सराहनीय है।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि हनुमानगढ़ बदल रहा है। यहां पर अलग-अलग धर्म और संस्कृति का मिश्रण दिख रहा है जो रोमांचित करता है। अजीत मंडल और महेश शर्मा की टीम यहां पर बंगाली पद्धति से हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन करते हैं। इसमें भागीदार बनना सुखद है।
भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि धर्म और संस्कृति में अटूट संबंध है। इससे आपस में भाईचारे की भावना विकसित होती है। क्षेत्रीयता की भावना खत्म होती है। दुर्गा पूजा का आयोजन इसका प्रमाण है। अजीत मंडल कुशल नेतृत्वकर्ता हैं। इनकी वजह से यह संभव हो पा रहा है। कार्यक्रम में गोपाल झा व रामस्वरूप भाटी ने भी अपनी बात रखी। इस मौके पर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष अजीत मंडल, महासचिव महेश शर्मा, सचिव बजरंग बली, धीरज शाह, अजय कुमार, देवेंद्र सिंह, आकाश गोयल, लक्की सैन, मोहित गर्ग, सुमित गर्ग, इकबाल पठान व कैलाश शर्मा आदि को सम्मानित किया गया। अजीत मंडल और महेश शर्मा ने सबका आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *