डॉ. रेणु अमर सेतिया की बिटिया को अमेरिका में मिला जॉब, सेलरी सुनकर आप रह जाएंगे दंग!

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित बॉम्बे हॉस्पीटल परिसर में गर्व मिश्रित खुशियां बिखरी हुई नजर आ रहीं। वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमर सेतिया और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेणु सेतिया की बेटी ओशन सेतिया ने नामचीन याले यूनिवर्सिटी यूएसए से एमसीएच की डिग्री हासिल की है। दरअसल, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद ओशन सेतिया ने विश्वस्तरीय यूएसएमएलई एग्जाम में हिस्सा लिया और सफलता हासिल की। इसके बाद ओशन का यूएसए के नामचीन याले यूनिवर्सिटी में सलेक्शन हुआ। डॉ. ओशन सेतिया ने छह वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा कर एमएस और एमसीएच की जॉइंट डिग्री हासिल की। खबर मिलते ही डॉ. सेतिया दंपती को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
डॉ. अमर सेतिया ‘भटनेर पोस्ट’ से कहते हैं, ‘बिटिया में शुरू से पढ़ने की ललक थी और हमने उसे पूरी आजादी दी। अपनी मेहनत और लगन से उसने यह मुकाम हासिल किया है। अच्छी बात है कि डिग्री मिलने के साथ ही उसे प्लेसमेंट भी मिल गया है। डॉ. ऑसेन सेतिया को अमेरिका में ही 3.5 करोड़ का सालाना पैकेज मिला है। यह अपने आपमें गर्व की बात है।’
डॉ. रेणु सेतिया ‘भटनेर पोस्ट’ से कहती हैं, ‘बेटी की सफलता से अभिभूत हूं। यह न सिर्फ डॉ. सेतिया फैमिली बल्कि पूरे हनुमानगढ़ जिले के लिए गर्व की बात है। मां होने के नाते बेहद भावुक हूं। परमात्मा बिटिया को यशस्वी बनाए, यही प्रार्थना है।’ काबिलेगौर है, डॉ. रेणु-अमर सेतिया हनुमानगढ़ जिले के विख्यात डॉक्टर दंपती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *