फरसेवाला की बेटी और जसाना की बहू कीर्ति शर्मा को मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार

image description

भटनेर पोस्ट साहित्य डेस्क.
श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर तहसील के गांव फरसेवाला की बेटी और नोहर तहसील के गांव जसाना की बहू, हिंदी और राजस्थानी की प्रतिभावान कहानीकार डॉ. कीर्ति शर्मा ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्हें नई दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की संस्था राजस्थान रत्नाकर ने ‘बाघला राजस्थानी साहित्य पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया है।
डॉ. कीर्ति को यह पुरस्कार उनकी सद्य प्रकाशित राजस्थानी कहानी पुस्तक ‘बात एक रात री’ के लिए दिया गया है। उन्हें रविवार को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व पाली के सांसद पीपी चौधरी एवं संस्था के पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर, सम्मान प्रतीक एवं 25 हजार रुपए का चौक भेंट करके सम्मानित किया। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत भी इस मौके पर मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि चक 22 एनटीआर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिंदी की वरिष्ठ अध्यापिका डॉ. कीर्ति शर्मा को इससे पहले साहित्य अकादेमी का बाल साहित्य पुरस्कार, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर का पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य पुरस्कार सहित राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के अनेक पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *