






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिला साइक्लिंग संघ के तत्वावधान में साइक्लिंग रोड और माउंटेन ट्रैक बाइक (एमटीबी) की प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर तीनों वर्गों में हुई, जिसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लेकर साइक्लिंग के प्रति अपना जोश और समर्पण दिखाया। प्रतियोगिता का आयोजन खेल भावना और अनुशासन के साथ हुआ, जिससे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल बना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) प्रेम दूधवाल रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुकेश जाखड़ ने की। अतिथियों ने प्रतियोगिता का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और युवाओं को खेलों में भाग लेकर आत्मविश्वास व अनुशासन विकसित करना चाहिए।

जिला साइक्लिंग संघ के सचिव दलीप वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 14 वर्षीय बालक वर्ग में करम ने शानदार साइक्लिंग करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंशदीप सिंह द्वितीय और हार्दिक डेलू तृतीय स्थान पर रहे। इसी आयु वर्ग की बालिका स्पर्धा में हेमंत ने प्रथम, भूमिका ने द्वितीय और परनीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया।

16 वर्षीय बालक वर्ग में जाय मल्होत्रा ने अपनी गति और संतुलन से सभी को प्रभावित करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। पीयूष ने दूसरा स्थान और कुलविंदर सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी वर्ग की बालिका श्रेणी में खुशप्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। वहीं, 18 वर्षीय बालक वर्ग में चैतन्य पाल ने स्वर्ण पदक जीता, सौरभ ने रजत पदक और बालिका वर्ग में गीतांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

सभी विजेता खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अध्यक्ष द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। सचिव दलीप वर्मा ने बताया कि ये सभी विजेता खिलाड़ी अब 14 नवंबर को हनुमानगढ़ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि ये खिलाड़ी राज्य स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता में खेतपाल बिश्नोई और कृष्ण शर्मा निर्णायक के रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने निष्पक्ष निर्णय लेकर आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम में जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष मदन सुथार, उपाध्यक्ष राकेश डाल, भारतेंदु सैनी, सुशील निमिवाल, कोषाध्यक्ष हेतराम गेदर, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश बागोरिया और सुभाष वर्मा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि हनुमानगढ़ में साइक्लिंग खेल लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहा है। जिले के युवा अब न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। साइक्लिंग संघ द्वारा समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को एक मंच दिया जा रहा है।

मुख्य अतिथि प्रेम दूधवाल ने कहा कि खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं होते, बल्कि यह युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली और समाज में सकारात्मक सोच प्रदान करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे नियमित अभ्यास करते रहें और अनुशासन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। प्रतियोगिता हर्षाेल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


