कांग्रेस को सताने लगी है सियासी सेहत की फिक्र, जानिए… क्यों ?

image description

भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
रफ्ता-रफ्ता एक-एक राज्यों से सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस को अब अपनी सियासी सेहत की फिक्र सताने लगी है। लिहाजा, पार्टी ने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने का मानस बनाया है। इसी सिलसिले में हनुमानगढ़ पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान के सह प्रभारी चिरंजीव राव ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक ली। डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में़ जिले से सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, एआईसीसी, पीसीसी सदस्य, पीसीसी पदाधिकारी, डीसीसी की कार्यकारिणी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों, विभाग प्रकोष्ठों के अध्यक्ष शामिल हुए। डीसीसी प्रवक्ता अश्विनी पारीक बताते हैं कि बैठक में एआईसीसी सचिव एवं राजस्थान सह प्रभारी चिरंजीव राव ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। क्षेत्र में संगठन की जमीनी स्थिति का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं से एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया।


चिरंजीव राव ने आगामी पंचायत और नगर निकाय चुनावों की रणनीति पर विशेष ध्यान दिया। सह प्रभारी ने कहा कि संगठन को मजबूत करना ही मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले दिनों में पंचायती राज और नगर निकायों के चुनाव होंगे। उनमें पार्टी की परफॉर्मंेस बेहतर हो, ऐसा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव कार्यकर्ताओं की मेहनत के बिना नहीं जीता जा सकता। इसके लिए पूरी ताकत से काम करेंगे। राव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर ताकत दिखाएंगे तो भाजपा सरकार की हिम्मत नहीं होगी कि हमारे लोगों को बेवजह परेशान करे। लेकिन अब दो-तीन साल तो परेशान होना ही पड़ेगा। उन्होंने भाजपा के वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव की आलोचना करते हुए कहा कि यह देश की पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास है। उन्होंने तर्क दिया कि अगर भाजपा वास्तव में इस कार्यक्रम को लागू करना चाहती थी, तो 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से इसे शुरू कर सकती थी। चिरंजीव राव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आपस में सारे भेदभाव भुलाते हुए आगामी निकाय एवं पंचायत चुनावों के लिए पार्टी के पक्ष में एकजुट रहने का आह्वान किया।
डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना, कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करना और आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करना था। इससे पहले बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मारतम के साथ हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि एआईसीसी सचिव एवं राजस्थान के सह प्रभारी चिरंजीव राव का माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। बैठक के अन्त में राष्ट्रगान गाया गया। बैठक में सांसद कुलदीप इन्दौरा, पीसीसी प्रभारी महासचिव फूलसिंह ओला, नोहर विधायक अमित चाचाण, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पीसीसी उपाध्यक्ष भरतराम मेघवाल, ओबीसी विभाग कॉर्डिनेटर भरत तौगंड, पीसीसी सचिव प्रदुमन सिंह, पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर, प्रवीणा मेघवाल, संजय मेघवाल, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, एससी विभाग अध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया, पीसीसी सदस्य एवं नोहर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, ओबीसी विभाग के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर सहित समस्त पदाधिकारी, अग्रिम संगठन/विभाग जिलाध्यक्ष व सम्मानित कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *