





एमएल शर्मा.
तारीख 28 सितंबर 2025, रात के अंधेरे में चमकती फ्लड लाइटें और इन सबसे ज्यादा भारतीय ‘सूरमाओं’ की दमक। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला हाई-वोल्टेज रोमांच से भरपूर रहा। क्रिकेट इतिहास में यह बार था जब 41 साल के एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमें फाइनल मुकाबले में आमने-सामने आईं। मैच से पहले पाक के खिलाड़ियों ने अपना ‘फितूर’ बरकरार रखते हुए मीडिया में बयानबाजी कर खुद की पीठ थपथपाई लेकिन बेचारा भूल गया कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।

मुकाबले में पड़ोसी मुल्क हिंदुस्तानी शेरों के आगे बेबस नजर आया और ‘चारों खाने चित्त’ हो गया। होता भी क्यों नहीं? भारतीय सूरमाओं का जुनून पाकिस्तानी क्रिकेट पर भारी पड़ा। भारत ने अपनी अजेय बढ़त को कायम रखते हुए पाकिस्तान को शिकस्त दी और एशिया कप 2025 का खि़ताब हिंद के नाम कर लिया।

भारत ने नवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की। भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल करते हुए एशिय कप में अपनी विजयी पताका लहराई। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के अभियान ‘सिंदूर’ का समापन खिलाड़ियों ने ‘तिलक’ के साथ किया। इस पूरे टूर्नामेंट में शर्माजी व वर्माजी के पुत्र छाए रहे। अभिषेक शर्मा जहां ‘प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट’ रहे वहीं तिलक वर्मा को ‘प्लेयर ऑफ मैच’ के सम्मान से नवाजा गया।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का भारत का फैसला एकबारगी गलत प्रतीत हुआ क्योंकि पाक की ओपनिंग जोड़ी ने बिना विकेट खोए 84 रन बना लिए। परंतु, कानपुरिया कुलदीप यादव (4 विकेट) की शानदार फिरकी रूपी भौकाल के सामने पाकिस्तान की टीम सिर्फ 146 रन पर ढेर हो गई।

पाकिस्तान ने एक मजबूत शुरुआत के बाद अपने आखिरी आठ विकेट महज 34 रन पर गंवा दिए थे। हालांकि, भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम ने 20 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन तिलक वर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मैच आसानी से भारत की झोली में डाल दिया। शिवम् दुबे, संजू सैमसन ने भी बल्ले से जौहर दिखाए। खास बात रही कि पूरी प्रतियोगिता में अंतिम एकादश से बाहर रहे रिंकू सिंह को मात्र एक गेंद खेलने का मौका मिला। उस समय टीम इंडिया को जीत के लिए महज एक रन की दरकार थी। तब युवा रिंकू सिंह ने चौका लगाकर पाकिस्तान के विरुद्ध विजयी रन बनाने का अपना सपना पूरा किया। बताया जा रहा है कि दुबई आने से पहले ही रिंकू सिंह ने एक कागज पर ‘विजयी रन… रिंकू सिंह’ लिखकर छोड़ा था। मैच के बाद वह पर्ची सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।

एशिया कप फाइनल के बाद स्टेडियम में मौजूद इंडियन फैंस की खुशी का पारावार नहीं रहा। भारत जिंदाबाद के नारों से गगन गुंजायमान हो गया। इस जीत के साथ ही देशभर में दीपावली का सा नजारा दिखाई दिया। जमकर पटाखे चले। जनता झूम उठी।

इस खिताबी जीत के साथ ही टीम को भारी-भरकम इनामी राशि मिली है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने भारी-भरकम इनामी राशि भी अपने नाम कर ली है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 के विजेता देश को पिछली बार की इनामी राशि से दुगुनी राशि मिलेगी। है। चिरप्रतिद्वंदी पाक के खिलाफ इस ऐतिहासिक फाइनल के लिए दुबई स्टेडियम की सभी 28 हजार टिकटें पूरी तरह से बिक चुकी थीं। क्रिकेट प्रेमियों ने हर सीट भरकर इस महामुकाबले का लुत्फ उठाया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत का पाकिस्तान पर दबदबा रहा। टीम इंडिया ने लीग स्टेज और सुपर चार में भी पाकिस्तान को आसानी से हराया था और फाइनल जीतकर भारत ने अपनी श्रेष्ठता को विश्व पटल पर साबित किया है।
-लेखक समसामयिक मसलों पर स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं




