भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे अमित सहू ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अमित सहू ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मां भारती की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका ओजस्वी व्यक्तित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। मातृशक्ति और प्रकृति के संवर्धन के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़, माँ के-नाम अभियान’ का शुभारंभ किया था। इसी अभियान के अंतर्गत भाजपा नेता अमित सहू ने अपनी माता तारादेवी के नाम से पौधरोपण किया और कहा कि माता एवं प्रकृति निःस्वार्थ प्रेम की प्रतिमूर्ति हैं। अमित सहू ने हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों से आग्रह है कि वे मातृशक्ति के सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षण के इस महत्वपूर्ण अभियान से जुड़कर अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करें व ‘हरित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।