




भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
भटनेर किंग्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित वार्षिक भटनेर प्रीमियर लीग (बीपीएल) सीजन-6 का आगाज़ 28 सितम्बर से होने जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह प्रतियोगिता किसी महाकुंभ से कम नहीं होगी। 28 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक रोजाना छह-छह मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि बहुप्रतीक्षित फाइनल मैच 2 अक्टूबर को होगा। कुल 12 टीमें इस बार मैदान में अपना दमखम दिखाने उतरेंगी और हर मैच दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट का लुत्फ़ प्रदान करेगा।

भटनेर प्रीमियर लीग की सबसे खास बात यह है कि यह केवल खेल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं रहती, बल्कि हर वर्ष सामाजिक सरोकारों से भी गहराई से जुड़ती है। इस बार क्लब ने ‘निक्षय मित्र अभियान’ के तहत छह टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें अगले छह माह तक पोषण किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने बताया कि एक मरीज पर छह माह तक लगभग तीन हजार रुपये खर्च होंगे, जो क्लब सदस्य आपसी सहयोग से वहन करेंगे। यह पहल न केवल मरीजों के लिए जीवन में नई उम्मीद जगाएगी, बल्कि देश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में अहम योगदान भी साबित होगी।

इस बार टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 12 टीमें हैं, आशीष एंड मनप्रीत वॉरियर्स, कुलभूषण एंड खुशनीत 11 स्टार, सतनाम एंड गोरु मास्टर्स, सत्ती एंड गौरव राइजिंग स्टार्स, कपिल एंड सुनील टाइगर्स, गुरप्रीत एंड योगेश किंग्स, गिल्होत्रा एंड संदीप स्मैशेज, विशाल एंड प्रगट हार्ड हिटर्स, राज एंड काकू फायर बर्ड्स, हरि एंड अनिल लाइन्स, जैकी एंड महक ब्लैक पेंथर्स व अजय एंड करण ब्लास्टर्स। हर टीम मैदान पर जीत का परचम लहराने के लिए पूरी ताक़त झोंकेगी।

आयोजन समिति की बैठक में सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। प्रतियोगिता स्थल पर पेयजल, प्राथमिक उपचार, बैठने की सुविधा और प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी अलग-अलग समितियों को दी गई है। सभी मैचों को निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए विशेष अंपायर और तकनीकी टीम का गठन किया गया है।

भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहते हैं, ‘भटनेर प्रीमियर लीग की परंपरा रही है कि खेल के साथ समाजसेवा को भी प्रमुखता दी जाए। बीते पांच संस्करणों में जुटाई गई राशि गोशाला, जरूरतमंद कन्याओं के विवाह, बीमार व्यक्तियों के इलाज, और जरूरतमंद परिवारों के मकान निर्माण जैसे कार्यों में खर्च की गई। इस बार भी बीपीएल-6 समाजसेवा की मिसाल बनेगा और टीबी रोगियों के जीवन में बड़ा सहारा सिद्ध होगा।’

स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि बीपीएल अब हनुमानगढ़ की पहचान बन चुका है। हर साल इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है और खिलाड़ियों का स्तर भी ऊंचा हो रहा है। दर्शकों और खिलाड़ियों के जोश से माहौल एक बार फिर खेल और उत्सव का संगम बनेगा।

बैठक में क्लब संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, सतनाम सिंह, कपिल गोयल, गुरप्रीत सिंह, सतविंदर सिंह, एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, आर.के. नंदा, योगेश गुप्ता, विशाल मुदगिल, प्रगट सिंह, अजय शर्मा, हरि चारण, राजेश अरोड़ा, गौरव बेनीवाल, योगेश कुमावत, मनप्रीत सिंह, सुनील नंदा, संदीप चौधरी, महक गर्ग, अनिल नैन, गौरव ढूढाणी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

क्लब के समर्पित सिपाही हरि चारण कहते हैं, ‘भटनेर प्रीमियर लीग-6 सिर्फ़ बल्ले और गेंद का खेल नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का संदेश भी है। जहां खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्कों की बरसात करेंगे, वहीं क्लब का यह सामाजिक प्रयास टीबी रोगियों के जीवन में नई रोशनी लेकर आएगा।’ लिहाजा, अब सबकी निगाहें 2 अक्टूबर के फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जो न केवल क्रिकेट के रोमांच से, बल्कि समाजसेवा की मिसाल बनकर भी यादगार साबित होगा।


