आशीष विजय बोले-यूथ को खेलों से जोड़ना वक्त की जरूरत

image description

भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल ग्राउंड में भटनेर किंग्स क्लब की ओर से नौ दिवसीय बीपीएल-5 का आगाज 2 नवंबर को होगा। 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर बीपीएल-5 के पोस्टर का विमोचन किया गया। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि साल भर से हर सदस्य को भटनेर प्रीमियर लीग का इंतजार रहता है। अब वह प्रतीक्षा खत्म होने वाली है। इस बार ‘नशा मुक्ति थीम’ पर भटनेर प्रीमियर लीग का आयोजन कई मायने में खास होगा। इस बार टीमों की संख्या भी बढ़ गई है। उन्होंने कहाकि यूथ को खेलों से जोड़ना समय की जरूरत है। इसलिए इस बार ‘नशा मुक्ति थीम’ पर ही लीग का आयोजन होगा। संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि नशे को खत्म करना आसान नहीं है लेकिन इसके दुष्परिणामों की जानकारी और प्रचार-प्रसार कर हम नए लोगों को इस दल-दल में जाने में रोकने में सहायक हो सकते हैं। भटनेर प्रीमियर लीग के माध्यम से हमें यही करना है।
भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि कहने को यह फेस्टिवल सीजन है लेकिन भटनेर किंग्स क्लब के लिए यह तो सालाना उत्सव है। इसे उत्साह के साथ इन्ज्वॉय करने के लिए तैयार रहना है। आयोजन में किसी तरह की त्रुटि नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए सबको अलर्ट रहने की जरूरत है। पहले 12 टीमें खेलती थीं, इस बार 16 टीमें मैदान में उतरेंगी। यह अपने आपमें बड़ी बात है।
इस मौके पर पवन राठी, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, गणेश गिल्होत्रा, सतविंद्र सिंह सत्ती, सोनू गजरा, कपिल गोयल, मनप्रीत सिंह, लक्की सिंधी, प्रगट सिंह, महक गर्ग, योगेश कुमावत, विशाल मुदगिल, गौरव ढूंढानी, हरि चारण आदि मौजूद थे। भटनेर किंग्स क्लब के 928 सदस्यों में से 256 खिलाड़ी मैच में बतौर खिलाड़ी भाग लेंगे। कुल 16 टीमें हैं और प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं।
16 टीमों के बीच होंगे रोमांचक मुकाबले
यूथ विंग के अध्यक्ष आशीष गौतम ने बतायाकि 16 टीमें बनाई गई हैं। इनमें रोमांचक मुकाबले होंगे। इसमें राठी और महक डेयरडेविल्स, लक्की और नवदीप चैलेंजर्स, सचिन और हरी लॉयंस, तिवारी और खुशनीत टाइगर्स, राज और आशीष फायरबर्ड्स, रवि और विशाल नाइट राइडर्स, करण और योगेश ब्लास्टर्स, सत्ती और अमन राइजिंग स्टार्स, गजेंद्र और मनप्रीत, सतनाम और डूढानी मास्टर्स, कपिल और शुभम रॉयल रेंजर्स, रोहित और प्रगट सुपर स्टार्स, आशीष और नंदा वारियर्स, कुलभूषण और प्रमोद इलेवन स्टार्स, गुरप्रीत और गिलहोत्रा किंग्स, पुनीत और सोनू सुपर स्ट्राइकर इत्यादि टीम हिस्सा लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *