भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
भटनेर किंग्स क्लब हनुमानगढ़ ने कैंसर पीड़ित युवक के परिजनों को आर्थिक सहायता कर अनूठी पहल की है। जंक्शन के स्थित बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज में कलक्टर कानाराम, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल सहित अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से 1 लाख 51 हजार 1 सौ 11 रूपये की सहायता राशि युवक के पिता मनफुल राम गुणपाल को सुपुर्द की। कलक्टर कानाराम ने भटनेर किंग्स क्लब के उक्त पुनीत कार्य की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि भटनेर किंग्स क्लब ने समाजसेवा में बहुत अच्छा काम किया है और गंभीर बीमारी से पीड़ित उक्त युवक की आर्थिक मदद करके सेवा की मिसाल कायम की है। इससे युवक को बीमारी से लड़ने की शक्ति मिलेगी।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने बताया कि समाजसेवा ही हमारे क्लब का एकमात्र ध्येय है। इसी कड़ी में जब हमें उक्त युवक की गंभीर बीमारी की जानकारी मिली तो सभी सदस्यों ने स्वेच्छा से आर्थिक राशि देनी शुरू की और देखते ही देखते इतनी बड़ी राशि एकत्रित हो गई, जिसे आज जिला कलक्टर के माध्यम से पीड़ित के पिता को सौपी गई है। भविष्य में भी हमारी संस्था इसी तरह से समाजसेवा करती रहेगी।
अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल ने कहा कि संस्था के सभी सदस्यों ने मानवता के कल्याण के लिए आर्थिक मदद कर अच्छी पहल की है। भविष्य में भी हमारी संस्था ऐसे ही एकजुट होकर जरूरतमंदों के सहयोग में कार्य करेगी। इस मौके पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा, राजेश मिड्ढ़ा, अशोक सुथार, भटनेर किंग्स क्लब के कपिल गोयल, सतनाम सिंह, आशीष गौतम, इन्द्र सिंधी, योगेश कुमावत, सचिन कौशिक, सतविंदर सिंह, हरीश दफ्तरी, रौनक विजय, गणेश गिलहोत्रा, लेखराज गिरधर, राकेश मल्होत्रा, अजय शर्मा, शाहरुख खान, प्रेम दफ्तरी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।