भद्रकाली मेले में श्रद्धा और सेवा का संगम, जानिए…. कैसे ?

image description

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ टाउन के निकटवर्ती गांव अमरपुरा थेहड़ी में स्थित प्राचीन मां भद्रकाली मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पावन मौके पर ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ हर्षाेल्लास और श्रद्धा के वातावरण में हुआ। यह आठ दिवसीय मेला 6 अप्रैल, नवमी को संपन्न होगा, जिसमें राजस्थान ही नहीं, बल्कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और गुजरात जैसे पड़ोसी राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां भद्रकाली के दर्शन करने के लिए उमड़ते हैं।
मेले का उद्घाटन जिला कलक्टर कानाराम, जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली और देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओम प्रकाश पालीवाल ने प्रमुख समाजसेवी संस्था हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) द्वारा लगाए गए सेवा शिविर का फीता काटकर किया। इस दौरान समिति के सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मेले में समिति द्वारा किए जा रहे खोया-पाया केंद्र, कंट्रोल रूम, जूता घर, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल और सुगम दर्शन जैसी सुविधाओं से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलती है।
भंडारे की शुरुआत, सेवा की अनूठी मिसाल
हनुमानगढ़ सेवा समिति द्वारा आयोजित भंडारे का शुभारंभ विधायक गणेश राज बंसल, पूर्व सभापति सुमित रिणवा और समाजसेवी नीरज सिंघल ने सपरिवार फीता काटकर और कंजक पूजन कर किया। भंडारे में पहले ही दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और समिति के निस्वार्थ सेवा भाव की सराहना की।
प्रथम नवरात्रि पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
पहले नवरात्रि पर मुख्य पुजारी छोटू पूरी, महेंद्र पूरी, कृष्ण पूरी, भैरू पूरी, महावीर पूरी, राजेश पूरी, पवन, बबलू, पंकज और आर्यन पूरी के सानिध्य में विधायक गणेश राज बंसल, जिला कलेक्टर कानाराम और जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली, सरपंच रोहित स्वामी ने मां भद्रकाली के दरबार में माथा टेककर इलाके की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं का सैलाब मंदिर परिसर में देर रात तक उमड़ा रहा।
हनुमानगढ़ सेवा समिति: 1985 से सेवा की मिसाल
हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) के अध्यक्ष मदन गोपाल जिंदल ने बताया कि समिति ने वर्ष 1985 में ऐसे समय में सेवा कार्यों की शुरुआत की थी, जब मेले में श्रद्धालुओं को पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं होता था। तब से लेकर आज तक समिति खोया-पाया केंद्र, चिकित्सा सेवाएं, जूता घर, पेयजल और सुगम दर्शन व्यवस्था के माध्यम से लाखों श्रद्धालुओं की सेवा कर रही है। समिति का सेवा भाव ही है कि आज श्रद्धालु निश्चिंत होकर मां के दरबार में अपनी श्रद्धा अर्पित कर पाते हैं।
सेवा कार्यों में जुटे समाजसेवियों की टीम
हनुमानगढ़ सेवा समिति की सेवा भावना में समिति अध्यक्ष मदन गोपाल जिंदल, उपाध्यक्ष राम कुमार मंगवाना, सचिव सुनील धूड़िया, कोषाध्यक्ष अनिल जिंदल, सह सचिव नितिन बंसल, मनी शंकर जलंधरा, सुरेश अग्रवाल, डॉ. मोहनलाल शर्मा, नवीन मिड्डा, जय किशन सोनी, विकास कालड़ा, गणेश बागड़ी, रूबी पाहवा, योगेश कुमार, महेश कुमार, दीपक बागड़ी, देवी लाल पेंटर, जीतेन्द्र जिंदल, साजन धूड़िया, रमेश काठपाल, अजय शर्मा, मोहित जिंदल, डॉ. संतोख सिंह, रंजन सैन, अंकित हिसारिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मां भद्रकाली का इतिहास और भक्तों की आस्था
अमरपुरा थेहड़ी स्थित मां भद्रकाली का मंदिर प्राचीन काल से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। कहा जाता है कि मां भद्रकाली अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं और उन्हें संकटों से मुक्ति प्रदान करती हैं। हर वर्ष चैत्र नवरात्रि पर लगने वाले इस मेले में भक्तजन मां के दर्शन के साथ-साथ मेले के विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आनंद उठाते हैं। अब अगले आठ दिनों तक मां भद्रकाली के दरबार में श्रद्धा का सैलाब उमड़ेगा। श्रद्धालु भक्तिभाव से मां के दर्शन करेंगे, भंडारे में प्रसाद ग्रहण करेंगे और मां से सुख-समृद्धि और मंगल कामना करेंगे। इस ऐतिहासिक मेले में हर रोज हजारों श्रद्धालु मां भद्रकाली के चरणों में शीश नवाकर अपनी आस्था व्यक्त करेंगे और हनुमानगढ़ सेवा समिति की सेवाओं से लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *