भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
बेटी किसी एक की नहीं होती। वह तो समाज की होती है। सेवा भारती हनुमानगढ़ की टीम ने इसी बात को साकार करते हुए जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह पर सारी व्यवस्थाएं संभाली और इसी परिप्रेक्ष्य में भात भरने की रस्में निभाईं। काबिलेगौर है, विवाह के लिए आवश्यक सामान लेकर सेवा भारती के कार्यकर्ता विमला देवी के अंबेडकर कॉलोनी स्थित घर भात भरने गए। सेवा भारती के सदस्यों ने भाई बनकर बहन से टीका निकलवाया तथा आवश्यक रस्मो रिवाज के साथ समस्त कार्यक्रम को अंजाम दिया। विमला देवी के लिए यह सब सपना लग रहा था। सेवा भारती की टीम का अपनत्व देख उनकी आंखें भर उठीं। वह बार-बार आभार जता रही थीं लेकिन स्वयंसेेवक उन्हें दिलासा दिला रहे थे यह उनका फर्ज है, इसे अहसान न समझें। बेहद भावुक पल था।
उल्लेखनीय है कि विमला देवी के पति की मृत्यु 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है तथा उनकी चार पुत्रियां हैं और सबसे छोटा पुत्र। घर में कोई भी कमाने वाला सदस्य न होने के कारण शादी करने में परेशानी आ रही थी। जब इस बात की जानकारी सेवा भारती को मिली तो कार्यकर्ताओं ने विमला से संपर्क कर उनके परिवार की स्थिति जानी तथा शादी हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध करने के लिए भात भरने का भरोसा दिलाया। इस बात को सुनकर विमला को यकीन नहीं हुआ कि ऐसा किस प्रकार हो रहा है। भात में डबल बेड, गद्दे, रजाई, साड़ियां साड़ियां, सूट सहित शादी में दी जाने वाली समस्त सामग्री तथा सोने-चांदी के आभूषण उपलब्ध कराई। उल्लेखनीय है, 14 फरवरी को शादी का कार्यक्रम है। शादी के कार्यक्रम की समस्त जिम्मेवारी सेवा भारती ने वहन करने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर सेवा भारती के जिलाध्यक्ष पंडित बृज किशोर तिवारी, जिला मंत्री नरेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र, जिला प्रचारक राधेश्याम, जिला कार्यवाहक मनोज शर्मा, हनुमानगढ़ जंक्शन से गौरव शर्मा, अमित सोनी, गंगाधर शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, डॉक्टर तीर्थ कुमार, सुबोध शर्मा, राजेश सक्सेना, विजय प्लाई वाले, वीरेंद्र मित्तल, दलीपसिंह सहारण, राजकुमार स्वामी, विजय, प्रदीप महर्षि, सुंदर वधवा, बलराज सिंह, देवकीनंदन चौधरी सहित सेवा भारती के 50 से अधिक सदस्यों ने सहयोग करते हुए भात भरा तथा बहिन को भविष्य में सुख-दुख में भागीदार होने का आश्वासन दिया।