दूसरी दफा बार संघ अध्यक्ष बनने पर क्या बोले नरेंद्र माली ?

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
बार संघ हनुमानगढ़ के चुनाव में नरेंद्र माली दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने 248 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी भगवान सिंह रोहिल्ला (199 मत) को 49 मतों से पराजित किया। मुख्य चुनाव अधिकारी मदन पारीक ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर प्रतीक कुमार मिड्ढा ने 348 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी पवन कुमार गौतम (251 मत) को 97 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। महासचिव पद के लिए प्रकाश रोझ ने 309 मत प्राप्त कर हेमचंद वाधवा (301 मत) को 8 मतों के छोटे अंतर से हराया। इस पद के चुनाव में टेंडर वोट की गिनती निर्णायक साबित हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी मदनलाल पारीक के नेतृत्व में प्रीतपाल सिंह, राजेंद्र मोटयार, सह निर्वाचन अधिकारी कानाराम वर्मा, दिनेश सिंह राव, तरसेम सिंह सिद्धू और रामानंद बोहरा ने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष नरेंद्र माली, उपाध्यक्ष प्रतीक मिड्ढा, महासचिव प्रकाश रोझ, कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा और पुस्तकालय अध्यक्ष लोकेश शर्मा दाधीच को पद की गरिमा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी पदाधिकारियों ने बार संघ के सदस्यों के हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती का वचन दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र माली ने सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संघ की एकता और विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी से निभाने का आश्वासन दिया। चुनाव के बाद बार संघ हनुमानगढ़ में उत्साह का माहौल है। सभी सदस्यों ने नए नेतृत्व से संगठन की मजबूती और नई दिशा में कार्य करने की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *